मैदान में बचे 280 प्रत्याशी
Advertisement
छह प्रत्याशियों ने किया नामांकन नगर निगम चुनाव
मैदान में बचे 280 प्रत्याशी कटिहार : नगर निगम चुनाव के लिए सोमवार को नाम वापसी के अंतिम दिन छह अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन वापस लिया. निर्वाचन पदाधिकारी सह डीडीसी मुकेश पाण्डेय के नेतृत्व में सहायक निर्वाचन पदाधिकारी राम निरंजन सिंह व राकेश रमण ने नाम वापसी के बाद 44 वार्ड के 280 उम्मीदवार को […]
कटिहार : नगर निगम चुनाव के लिए सोमवार को नाम वापसी के अंतिम दिन छह अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन वापस लिया. निर्वाचन पदाधिकारी सह डीडीसी मुकेश पाण्डेय के नेतृत्व में सहायक निर्वाचन पदाधिकारी राम निरंजन सिंह व राकेश रमण ने नाम वापसी के बाद 44 वार्ड के 280 उम्मीदवार को चुनाव चिह्ल आवंटित कर दिया. चुनाव चिह्न के आवंटन के बाद प्रत्याशी प्रचार अभियान में जुट गये हैं. नाम वापसी व चुनाव चिह्न आवंटन को लेकर विकास भवन परिसर में अभ्यर्थी तथा उनके समर्थकों की भीड़ जुटी हुई थी.
निर्वाची पदाधिकारी सह डीडीसी श्री पांडेय ने बताया कि नाम वापसी के बाद सभी प्रत्याशियों को प्रतीक चिह्न आवंटित कर दिया गया है. उल्लेखनीय है कि नगर निगम क्षेत्र के 45 वार्ड में 14 जून को मतदान कराया जाना है. हालांकि वार्ड नंबर 17 में मंजु देवी के निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद अब 44 वार्ड में ही मतदान कराया जायेगा. जबकि 16 जून को मतगणना होगी. इस बीच चुनाव चिह्न मिलने के साथ ही शहरी क्षेत्र में प्रत्याशियों व उनके समर्थक के द्वारा प्रचार अभियान शुरू कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement