निर्देश. डीएम ने की बैंक के सीडी अनुपात की समीक्षा, कहा
Advertisement
ऋण देने में कोताही न करे बैंक
निर्देश. डीएम ने की बैंक के सीडी अनुपात की समीक्षा, कहा एसीपी के दिये गये आंकड़ों पर डीएम व नावार्ड के डीडीएम ने शंका जाहिर की तथा निर्देश दिया कि जिसकी उपलब्धि 30 प्रतिशत से कम है. उस बैंक के राज्य प्रमुख को सूचित किया जाये. साथ ही उन शाखा प्रबंधकों के विरुद्ध कार्रवाई की […]
एसीपी के दिये गये आंकड़ों पर डीएम व नावार्ड के डीडीएम ने शंका जाहिर की तथा निर्देश दिया कि जिसकी उपलब्धि 30 प्रतिशत से कम है. उस बैंक के राज्य प्रमुख को सूचित किया जाये. साथ ही उन शाखा प्रबंधकों के विरुद्ध कार्रवाई की अनुशंसा की जाये.
कटिहार : समाहरणालय के सभाकक्ष में सोमवार को डीएलसीसी व डीएलआरसी की बैठक जिलाधिकारी ललन जी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रूप से वित्तीय वर्ष 2015-16 के अंतिम क्वार्टर की समीक्षा की गयी. बैठक में सीडी अनुपात की समीक्षा करते हुए डीएम ने कहा कि पिछले वर्ष दो बार रेपो रेट घटने के बाद भी ऋण एवं अग्रिम घटा है.
जिन बैंकों का सीडी अनुपात खराब है उन बैंको के विरुद्ध डीएम ने बैंक के राज्य प्रमुख को लिखने का निर्देश दिया है. एसीपी के दिये गये आंकड़ों पर डीएम व नावार्ड के डीडीएम ने शंका जाहिर किया तथा निर्देश दिया कि जिसकी उपलब्धि 30 प्रतिशत से कम है. उस बैंक के राज्य प्रमुख को सूचित किया जाये.
साथ ही उन शाखा प्रबंधकों के विरुद्ध कार्रवाई की अनुशंसा की जाये. इस बैठक में केसीसी की समीक्षा के दौरान जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वह बताये कि जिले के कितने किसानों को केसीसी का लाभ दिया गया है. लघु एवं मध्यम उद्यमियों से जुड़े ऋण व प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की समीक्षा के बाद डीएम ने कहा कि पीएमइजीपी के तहत उद्यमी को ऋण देने के लिए बैंक को आगे आना चाहिए.
इसके लिए उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक को निर्देश दिया कि वह इस योजना के लिए प्रखंड स्तर पर जागरूकता अभियान चलाये. शिक्षा ऋण, गृह ऋण, डीआइआर, की समीक्षा की गयी. बैठक में मुद्रा योजना के बारे में चर्चा की गयी कि इस वर्ष के लिए मुद्रा योजना के तहत बजट मिलता है तो उसे डीएम के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा. समाजिक सुरक्षा योजना के तहत हितधारी का खाता खोलने का निर्देश डीएम ने सभी बैंकों को दिया.
बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक बीपी कुशवाहा ने सुकन्या योजना पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि शहरी क्षेत्र के सभी शाखाओं इस योजना के तहत खोला जा सकता है. जीविका द्वारा एसएचजी बैंक से सहयोग नहीं मिलने की बात बैठक में उठायी गयी है. बैठक में विधायक तार किशोर प्रसाद, एमएलसी अशोक अग्रवाल, डीडीसी मुकेश पांडे सहित कई विभागीय व बैंक अधिकारी उपस्थित थे.
जीविका को लेकर दिये कई िनर्देश
डीएम ने अपने चेंबर में जीविका से जुड़े पदाधिकारियों की बैठक करते हुए सोमवार को स्वयं सहायता समुह को प्रभावी बनाने को लेकर कई निर्देश दिये. जिविका की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए डीएम ने जिविका के प्रबंधक को योजना की प्रति लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया. साथ ही एसएचजी को सक्रिय करते हुए बैंक के साथ लिंकेज व उसके वित्तीय समावेशन का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement