20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सौ बच्चों का होगा नि:शुल्क आॅपरेशन

कटे होठ, तालू एवं जलने से विकृत हुए सौ बच्चों का होगा निःशुल्क ऑपरेशन कटिहार : भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से रविवार को कटिहार सेवा सदन में कटे होठ, तालू एवं जलने से विकृत हुए बच्चों के लिए निःशुल्क ऑपरेशन जांच शिविर का आयोजन जीएस मेमोरियल प्लास्टिक सर्जरी हॉस्पिटल बनारस के सहयोग से लगाया […]

कटे होठ, तालू एवं जलने से विकृत हुए सौ बच्चों का होगा निःशुल्क ऑपरेशन

कटिहार : भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से रविवार को कटिहार सेवा सदन में कटे होठ, तालू एवं जलने से विकृत हुए बच्चों के लिए निःशुल्क ऑपरेशन जांच शिविर का आयोजन जीएस मेमोरियल प्लास्टिक सर्जरी हॉस्पिटल बनारस के सहयोग से लगाया गया. शिविर का उद्घाटन जलने से विकृत हुए चेहरे की बच्ची प्रियंका कुमारी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया. इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष अनिल चमरिया, मुख्य अतिथि सह विधायक तारकिशोर प्रसाद, संस्था के सचिव डॉ. रंजना झा, जीएस मेमोरियल हॉस्पिटल के संस्थापक डॉ. सुबोध कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे.
अपने संबोधन में विधायक श्री प्रसाद ने कहा कि संस्था द्वारा विकृत चेहरे लिए हुए बच्ची द्वारा दीप प्रज्जवलित करना ऐसे बच्चों एवं अविभावक के लिए प्रेरणा श्रोत है. उन्होंने संस्था के सदस्यों के साथ-साथ अध्यक्ष श्री चमरिया को बधाई दी. अध्यक्ष श्री चमरिया ने अपने संबोधन में कहा कि अंतररास्ट्रीय रेडक्रॉस सप्ताह एवं अंतररास्ट्रीय मजदुर दिवस के अवसर पर संस्था द्वारा यह तीसरा शिविर लगाया गया है.
इससे पहले भी दो शिविर जीएस मेमोरियल प्लास्टिक सर्जरी हॉस्पिटल के सहयोग से लगाया जा चुका है. सचिव डॉ. रंजना झा ने कहा कि इस शिविर में जीएस मेमोरियल प्लास्टिक सर्जरी हॉस्पिटल के संस्थापक सह अखिल भारतीय प्लास्टिक सर्जन संस्था के अध्यक्ष डॉ. सुबोध कुमार एवं उनके सहयोगी पंकज कुमार खुद रोगियों की जांच की. उन्होंने कहा कि अबतक डॉ. सुबोध ने तीस हजार से अधिक सर्जरी कर चुके हैं.
संस्था के का सचिव संतोष गुप्ता ने डॉ. सुबोध का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया एवं कहा कि इस शिविर में लगभग 150 मरीजों की जांच की गई एवं उनमें से 100 रोगियों को ऑपरेशन के लिए चयन किया गया है. उन्हें संस्था द्वारा बनारस जाने-आने का खर्च एवं निःशुल्क ऑपरेशन किया जायेगा. इस मौके पर ओस्कर पुरस्कार विजेता कटे होठ वाली बच्ची पर बनी फिल्म स्माइल पिंकी को लोगों के बीच दिखाया गया. कोषाध्यक्ष पंकज पुर्बे ने कहा कि आगामी माह में संस्था द्वारा जिले के सभी वार्ड में रक्त ग्रुप संग्रह शिविर किया जायेगा, जिसमें लोगों की रक्त जांच, एनीमिया, ब्लड सुगर, प्रेशर की निःशुल्क जांच की जायेगी. प्रबंध समिति सदस्य सुबल कुमार साहा रॉय, पुरषोत्तम मोदी, संजीव महेश्वरी, नरेश साह, विनोद अग्रवाल, अधिवक्ता जगदीश साह, प्रदीप अग्रवाल, संजय गुप्ता, पवन कुमार, प्रवीन केशरी, धर्मेन्द्र तिवारी, शर्माजुल, तरुण कामती का सहयोग सराहनीय रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें