मुसीबत . रेल फाटकों पर ओवरब्रिज नहीं होने से बढ़ी परेशानी
Advertisement
घंटों जाम में फंसने को लोग विवश
मुसीबत . रेल फाटकों पर ओवरब्रिज नहीं होने से बढ़ी परेशानी चारों तरफ से रेलवे क्रॉसिंग से घिरा हुआ है कटिहार शहर कटिहार : रेलवे क्षेत्र में बनाये गय रेल फाटक पर ओवर ब्रिज नहीं होने के कारण आये दिन लोग घंटो फाटक के पास फंसे रहते हैं. वहीं जाम की समस्या भी उत्पन्न हो […]
चारों तरफ से रेलवे क्रॉसिंग से घिरा हुआ है कटिहार शहर
कटिहार : रेलवे क्षेत्र में बनाये गय रेल फाटक पर ओवर ब्रिज नहीं होने के कारण आये दिन लोग घंटो फाटक के पास फंसे रहते हैं. वहीं जाम की समस्या भी उत्पन्न हो जाती है. कटिहार शहर चारों ओर से रेलवे क्रॉसिंग से घिरा हुआ है. बिना रेलवे लाइन क्राॅस किये लोग एक जगह से दूसरी जगह नहीं जा सकते हैं. सिर्फ शहर के शहीद चौक से जीआरपी चौक तक जाने के लिए ओवर ब्रिज बना हुआ है. जस पर पूरे शहर के वाहनों का दबाव रहता है.
यह ओवर ब्रिज भी जर्जरता की स्थिति में पहुंच चुका है. वहीं अन्य मार्ग पर अवस्थित रेल फाटक पर ओवर ब्रिज नहीं बनने के कारण राहगीरों को भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है. स्थानीय जनप्रतिनिधि व रेल प्रशासन भी इस से छुटकारा दिलाने में अक्षम साबित हो रहा है.
केस स्टडी-1
शहर के पश्चिम छोर पर अवस्थित गौशाला रेल फाटक कई मायनों में एक अलग स्थान रखता है. इस गेट पर जाम लगना आम बात है. जब फाटक बंद होता है तो वाहनों की लंबी कतार गौशाला गेट से हवाई अडडा चौक और गौशाला गेट से ललियाही तक लग जाता है.
यह फाटक कटिहार-मनिहारी मुख्य मार्ग पर अवस्थित है. प्रत्येक दिन हजारों वाहन इस फाटक होकर गुजरते हैं. वहीं स्थानीय लोगों का भी मुख्य मार्ग यही है. बगल में एफसीआई का रैक प्वाईंट भी अवस्थित है. रेल से माल अनलोड इसी फाटक के रास्ते एफसीआई तक पहुंचता है. ओवर ब्रिज नहीं होने के कारण इस जगह पर घंटो जाम लग जाता है. स्थानीय लोगों ने कई बार डीआरएम व स्थानीय जन प्रतिनिधि को आवेदन देकर ओवर ब्रिज का मांग किया, लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं निकला.
केस स्टडी-2
शहर के संतोषी चौक रेल फाटक बंद रहने से लोगों को शहर के दूसरे छोर मिरचाईबाड़ी जाने में भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है. इस फाटक के रास्ते ड्राईवर टोला, लडकनियां टोला, लाल कोठी इत्यादि जगहों के सैकड़ों लोग प्रत्येक दिन आवागमन करते हैं. यह रेल फाटक प्राय: बंद ही रहता है.
लोग अपने वाहन को गेट के नीचे से निकाल कर अपने गंतव्य पहुंचते हैं. वहीं इस गेट को पार करने के बाद आगे तेजा टोला रेल फाटक मिलता है. यह फाटक भी बंद रहता है. इलाके के लोग दोहरी मार झेलने को विवश हैं. इस जगह पर रेल दोहरी मार झेलने को विवश है. इस जगह पर रेल ओवर ब्रिज बनने से सहूलियत मिलेगी.
केस स्टडी-3
शहर के भगवान चौक स्थित रेल फाटक पर ओवर ब्रिज नहीं रहने से भारी कठिानाईयों का सामना लोग प्रत्येक दिन करते हैं. यह रेल फाटक बंद होने के बाद करीब आधा घंटा तक लोग गेट पर ही फंसे रहते हैं. वहीं वाहनों की कतार गेट से लेकर केबी झा कॉलेज तक लग जाती है. इस फाटक से निकलने के बाद छिटाबाडी रेल फाटक पर लोग घंटों फंसे रहते हैं. यदि इस जगह पर रेल ओवरब्रिज बनाया जायेगा तो काफी हद तक शहरवासियों को राहत मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है.
केंद्र की घोषणा के बाद भी कार्य नहीं
बीते दिनों केंद्र सरकार द्वारा घोषणा द्वारा योजना किया गया था कि कटिहार रेल मंडल के कटिहार गौशाला गेट, संतोषी चौक गेट और भगवान चौक पर रेलवे फाटक के पास रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) का निर्माण करया जायगा. घोषणा के एक माह बीतने के बाद भी कहीं किसी तरह की निर्माण की बात सामने नहीं आ रहर है. घोषणा के बाद लोगों को लगा था कि अब रेल फाटक पर फंसने से मूक्ति मिलेगी, लेकिन घोषणा तक ही बात सीमित रहने से लोगों में मायूसी है.
कहते हैं सीनियर डीसीएम
कटिहार रेल मंडल के सीनियर डीसीएम पवन कुमार ने बताया कि गौशाला गेट, संतोषी चौक रेल गेट, भगवान चौक रेल गेट पर आरओबी निर्माण के संबंध में कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement