13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जर्जर सड़क का मुद्दा विस में उठाया

विधायक तारकिशोर प्रसाद ने उठाया मामला कटिहार : विधायक तारकिशोर प्रसाद ने जिले के जर्जर ग्रामीण सड़कों का मामला उठाते हुए सरकार से इस पर संज्ञान लेने का आग्रह किया़ विधायक श्री प्रसाद ने विधानसभा सत्र के दौरान तारांकित प्रश्न के माध्यम से सरकार का ध्यान दिलाते हुए सदन को बताया कि ग्रामीण कार्य विभाग […]

विधायक तारकिशोर प्रसाद ने उठाया मामला

कटिहार : विधायक तारकिशोर प्रसाद ने जिले के जर्जर ग्रामीण सड़कों का मामला उठाते हुए सरकार से इस पर संज्ञान लेने का आग्रह किया़ विधायक श्री प्रसाद ने विधानसभा सत्र के दौरान तारांकित प्रश्न के माध्यम से सरकार का ध्यान दिलाते हुए सदन को बताया कि ग्रामीण कार्य विभाग के कटिहार प्रमंडल अंतर्गत ग्रामीण पथों के अनुरक्षण के लिए श्रेणी एक के लिए प्रस्तावित दलन चौक से मिलिट्री कैंप तक, सरवासा-दिघी एमएमजीएसवाइ रोड से शिवमंदिर के पास कटिहार-सोनौली पथ तक, कटिहार-पूर्णिया रोड से कनवा टोला एवं कटिहार-डंडखोरा पथ जर्जर है़
इन पथों के जर्जर होने से आवागमन में लोगों को कठिनाई हो रही है़ उन्होंने इन पथों की शीघ्र मरम्मत की मांग की. विधायक श्री प्रसाद की मांग को स्वीकार करते हुए ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री शैलेश कुमार ने जवाब में यह कहते हुए संतुष्ट करना चाहा कि कटिहार-डंडखोरा पथ श्रेणी वन में शामिल है़ निधि की उपलब्धता के आधार पर प्राथिमकता अनुसार इसकी मरम्मत करायी जायेगी़ साथ ही कटिहार-पूर्णिया पथ से कनवा टोला पथ द्वितीय श्रेणी में आता है़
इस पथ की मरम्मत का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है़ मंत्री के जवाब का प्रतिकार करते हुए विधायक श्री प्रसाद ने सदन को बताया कि यह सड़क कटिहार नगर से कटिहार प्रखंड, कटिहार-डंडखोरा तथा बारसोई को जोड़ती है़ यह सड़क शहर से ग्रामीण क्षेत्र जोड़ने का मुख्य पथ है़ विधायक श्री प्रसाद ने बताया कि वर्ष 2006 के बाद उसमें एक बार मेंटेनेंस अवश्य हुआ है, लेकिन आज यह सड़क जर्जर हो चुकी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें