कटिहार : एसपी कार्यालय में गुरुवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से फरियादियों ने एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन से न्याय की गुहार लगायी. फरियादियों में महिलाएं एवं पुरुषों द्वारा घरेलू हिंसा, थाना में दर्ज मामले में अभियुक्तों की तुरंत गिरफ्तारी सहित जमीन विवाद को दर्ज मामले में न्याय की गुहार लगायी.
फरियादियों के मामले को सुन कर एसपी श्री जैन ने थाना अध्यक्षों को आवेदन की जांच कर न्यायोचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जबकि कई फरियादियों ने नामजद अभियुक्त के तुरंत गिरफ्तारी की गुहार लगायी. इस मामले में एसपी ने निर्देश दिया कि साक्ष्य मिलते ही अभियुक्त को तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेजने का भी निर्देश दिया.