22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात पड़ताल – कमरा नर्मिाण के लिए आवंटित 4.27 करोड़ नहीं हुआ खर्च, लौटानी होगी राशि

प्रभात पड़ताल – कमरा निर्माण के लिए आवंटित 4.27 करोड़ नहीं हुआ खर्च, लौटानी होगी राशि प्रतिनिधि, कटिहार केंद्र सरकार सर्वशिक्षा अभियान के तहत विद्यालय भवन व कमरा निर्माण के लिए राशि के आवंटन में फिलहाल रोक लगा दिया है. दूसरी तरफ स्थानीय शिक्षा विभाग की उदासीनता की वजह से विद्यालय को वित्तीय वर्ष 2011-12 […]

प्रभात पड़ताल – कमरा निर्माण के लिए आवंटित 4.27 करोड़ नहीं हुआ खर्च, लौटानी होगी राशि प्रतिनिधि, कटिहार केंद्र सरकार सर्वशिक्षा अभियान के तहत विद्यालय भवन व कमरा निर्माण के लिए राशि के आवंटन में फिलहाल रोक लगा दिया है. दूसरी तरफ स्थानीय शिक्षा विभाग की उदासीनता की वजह से विद्यालय को वित्तीय वर्ष 2011-12 तक आवंटित 4.27 करोड़ की राशि खर्च नहीं हो पायी. जबकि कटिहार जिले के ढाई सौ ऐसे विद्यालय हैं, जो झोपड़ी या किसी दूसरे सार्वजनिक स्थान पर चल रहे हैं. कई ऐसे भवनहीन विद्यालय भी हैं, जो दो-तीन साल पहले भूमिदान के बाद भवन निर्माण की बाट जोह रहा है. एसएसए के स्थानीय कार्यालय के अनुसार वित्तीय वर्ष 2007-08 से 2011-12 तक विभिन्न प्रखंडों के 59 विद्यालयों को 4 करोड़ 27 लाख 97 हजार 339 रुपया कमरा निर्माण के लिए आवंटित किया गया था. विभाग के सूत्रों के अनुसार अब तक उक्त राशि के विरुद्ध संबंधित विद्यालय भवन या कमरा निर्माण शुरू भी नहीं किया है. अब ऐसे विद्यालयों को विभाग ने अविलंब आवंटित राशि को लौटाने का निर्देश दिया है. विभाग का नोटिस मिलने के बाद ऐसे विद्यालय के प्रधानाध्यापक व विद्यालय शिक्षा समिति के बीच हड़कंप मचा हुआ. हालांकि राशि वापसी को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीराम सिंह ने सख्ती दिखायी है तथा राशि वापसी के बाद उसक समायोजन के लिए कार्य योजना बनाने पर विचार भी कर रहे हैं. लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही खड़ा करता है कि आखिर विभाग इतने वर्षों तक चुप क्यों रहा. विभागीय उदासीनता उजागर——————–वर्ष 2007-08 से लेकर वर्ष 2011-12 तक विद्यालय को भवन व कमरा निर्माण के लिए राशि आवंटित होती रही है. राशि आवंटन के बाद उसकी उपयोगिता को लेकर सर्वशिक्षा अभियान ने कई स्तर पर निगरानी की व्यवस्था की है. एसएसए की बैठक भी नियमित रूप से होती रही है. विभागीय स्तर पर तमाम व्यवस्था होने के बावजूद इतने वर्षों तक आवंटित राशि खर्च नहीं करना व अब तक विभाग को नहीं लौटाना विभागीय उदासीनता को परिलक्षित करता है. 250 से अधिक विद्यालय भवनहीन————————-कटिहार जिले में 250 से अधिक ऐसे विद्यालय हैं, जो भवनहीन हैं. ये विद्यालय या तो झोपड़ी में चल रहे हैं या फिर सार्वजनिक स्थल पर चल रहे हैं. राशि के अभाव में भूमि उपलब्ध रहने के बावजूद दो दर्जन से अधिक भवनहीन विद्यालय को भवन निर्माण के लिए राशि का आवंटन नहीं किया गया. जबकि करोड़ों रुपया भवन व कमरा निर्माण के नाम पर मिलने के विभिन्न विद्यालय में वर्षों से पड़ा हुआ है. राशि नहीं लौटाने पर होगी प्राथमिकी————————–केंद्र सरकार जब चालू वित्तीय वर्ष में अब तक एसएसए को राशि आवंटित नहीं किया, तब विभाग इस खोजबीन में जुटा कि किस विद्यालय में भवन व कमरा निर्माण के नाम पर राशि यूं ही पड़ा हुआ है. विभागीय निर्देश पर संचिका को खंगाला गया, तब यह बात उभर कर सामने आया कि जिले के विभिन्न प्रखंडों में 59 विद्यालय को वर्ष 2007-08 से 2011-12 तक भवन व कमरा निर्माण के लिए कुल 42797339 रुपया आवंटित किया है. लेकिन संबंधित विद्यालय प्रबंधन आवंटित राशि के विरुद्ध अब तक काम की शुरुआत नहीं की है. अब विभागीय निदेश के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीराम सिंह ने डीपीओ एसएसए श्रीराम कुमार द्वारा संबंधित विद्यालय को राशि वापस करने को लेकर नोटिस भेजा गया है. डीपीओ श्री कुमार के अनुसार ब्याज सहित राशि नहीं लौटाने पर विद्यालय प्रधान व शिक्षा समिति के अध्यक्ष, सचिव के विरुद्ध अस्थायी गबन मानते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. हालांकि विभागीय सूत्रों की माने तो वर्ष 2011-12 से 2014-15 तक भी विद्यालय को राशि आवंटित की है. केस स्टडी – एक————-जिले के मनिहारी प्रखंड अंतर्गत नीमा पंचायत के नया प्राथमिक विद्यालय झोपड़ी में चल रहा है. जबकि भवन निर्माण के लिए स्थानीय आदिवासी समुदाय ने तीन वर्ष पूर्व जमीन दान दिया है. विद्यालय प्रबंधन ने इसकी सूचना डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान को भी दिया है. लेकिन राशि के अभाव में भूमि उपलब्ध होने के बावजूद आदिवासी समुदाय के बच्चे झोपड़ी में पढ़ने को विवश हैं. केस स्टडी – दो————शहर के डॉ राजेंद्र प्रसाद पथ पर हरिजन पाठशाला (प्राथमिक विद्यालय) है. इस विद्यालय के पास एक ही कमरा है. इसी एक कमरा में एक से पांचवीं कक्षा की पढ़ाई होती है. साथ ही मध्याह्न भोजन तैयार होता है व बच्चे खाते हैं. कहते हैं डीइओ————जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीराम सिंह ने इस संदर्भ में बताया कि जिन विद्यालयों ने आवंटित राशि से निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है. उनसे राशि लौटाने का निर्देश दिया गया है. कार्ययोजना बना कर वापस हुई राशि का समायोजन किया जायेगा. विद्यालयवार आवंटित राशि की स्थिति (वर्ष 2011-12 तक)—————————–क्र. सं. – प्रखंड – विद्यालय की संख्या – राशि—– ———– – ————— – ————- 1. – आजमनगर – 01 – 593475.00 2. – अमदाबाद – 08 – 6053325.00 3. – बलरामपुर – 02 – 412500.00 4. – बरारी – 04 – 2113250.00 5. – बारसोई – 05 – 3926025.00 6. – डंडखोरा – 01 – 593475.00 7. – फलका – 03 – 2747366.00 8. – हसनगंज – 01 – 862350.00 9. – कदवा – 09 – 6653416.0010. – कटिहार – 03 – 1555375.0011. – कोढ़ा – 05 – 2304250.0012. – कुरसेला – 04 – 2343600.0013. – मनिहारी – 05 – 4330025.0014. – प्राणपुर – 02 – 2028690.0015. – समेली – 06 – 5865416.00 —– ————– कुल – 59 42797339.00

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें