13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनरेगा में लूट के खिलाफ पूर्व मुखिया ने खोला मोरचा

शंभुगंज : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत वैदपुर पंचायत के मनरेगा योजना में विकास कार्य के नाम पर गड़बड़ी का खुलासा पूर्व मुखिया सह जिला बीस सूत्री सदस्य राजीव रंजन ने किया. शुक्रवार को इस मामले को लेकर डीएम व डीडीसी को आवेदन भेज कर वैदपुर पंचायत में हुए मनरेगा योजना से विकास कार्य की उच्च स्तरीय […]

शंभुगंज : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत वैदपुर पंचायत के मनरेगा योजना में विकास कार्य के नाम पर गड़बड़ी का खुलासा पूर्व मुखिया सह जिला बीस सूत्री सदस्य राजीव रंजन ने किया. शुक्रवार को इस मामले को लेकर डीएम व डीडीसी को आवेदन भेज कर वैदपुर पंचायत में हुए मनरेगा योजना से विकास कार्य की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है. डीएम को दिये गये आवेदन में क्षेत्र के 12 योजनाओं का उद्भेदन किया गया है.

वनगांव के महादलित टोला में वर्ष 2013-14 में ईंट सोलिंग का कार्य पूर्व से ही अन्य योजना से किया हुआ था. बावजूद अपूर्ण रूप से पीसीसी का कार्य 250 फीट कर 5.56 लाख की राशि निकाल कर लूट कर ली गयी. वहीं होरला पोखर की खुदाई, सीढ़ी व नाला निर्माण में 92.110 हजार, प्रोन्नत मध्य विद्यालय में मिट्टी की भराई एवं ईंट सोलिंग के कार्य में 83.772 हजार, मध्य विद्यालय मंझगांय में मिट्टी भराई का कार्य एवं ईंट सोलिंग का कार्य करना था,

लेकिन बिना कार्य के ही यहां 60. 576 हजार निकासी कर ली गयी. वर्ष 2013-14 में जिलानी पथ से भरत ठाकुर घर तक ईंट सोलिंग का कार्य होना था, लेकिन यहां भी बिना विकास कार्य किये ही 5.48 लाख रुपये निकासी कर ली गयी. इनके अलावा कई तरह के मामले की खुलासा की गयी है. सभी योजना में बिना विकास कार्य किये राशि की लूट करने का आरोप लगाते हुए डीएम से जांच करा कर दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें