20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जवाहर नवोदय वद्यिालय में वार्षिकोत्सव का आयोजन

जवाहर नवोदय विद्यालय में वार्षिकोत्सव का आयोजन फोटो नं. 15,16 कैप्सन-कार्यक्रम का उद्घाटन करते डीएम ललन जी एवं कार्यक्रम पेश करते बच्चे प्रतिनिधि, कटिहारजवाहर नवोदय विद्यालय कोलासी में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया. इस समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर जिला पदाधिकारी ललन जी ने किया. समारोह का मंच संचालन विद्यालय के शिक्षक अशोक त्रिवेदी […]

जवाहर नवोदय विद्यालय में वार्षिकोत्सव का आयोजन फोटो नं. 15,16 कैप्सन-कार्यक्रम का उद्घाटन करते डीएम ललन जी एवं कार्यक्रम पेश करते बच्चे प्रतिनिधि, कटिहारजवाहर नवोदय विद्यालय कोलासी में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया. इस समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर जिला पदाधिकारी ललन जी ने किया. समारोह का मंच संचालन विद्यालय के शिक्षक अशोक त्रिवेदी ने किया. समारोह में छात्र-छात्राओं ने संगीत शिक्षिका राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरस्कृत शैल त्रिवेदी के निर्देश में राजस्थानी एवं कत्थक नृत्य प्रस्तुत किया. प्रस्तुति ने उपस्थित जनों को मोह लिया. इसकी सराहना करते हुए जिला पदाधिकारी ने विद्यालय में अनुशासन के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने पर्यावरण, प्रदूषण एवं ग्लोबल वार्मिंग पर भी सबों को सचेत किया और गंगा नदी के संरक्षण पर युवा छात्र-छात्राओं से तत्पर रहने की अपील की. इसके बाद 2015 में बच्चों की उपलब्धि पर सर्टिफिकेट एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया. इससे पूर्व विद्यालय के प्राचार्य एसके ठाकुर ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की. इस अवसर पर धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के वरीय शिक्षक पीएन सिन्हा ने किया. कार्यक्रम में आरके झा, एसके चौधरी, अवधेश झा, जेपी मेहता, लता झा, एके जायसवाल, ए पंकज, केएन श्रीवास्तव, के ममता, एस घोष, उषा रानी एवं ए रहमान आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें