10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईमानदारी पूर्वक ससमय पूरा करें काम

बारसोई : बारसोई-बलरामपुर के विधायक महबूब आलम एसडीओ फिरोज अख्तर ने सभी विभागीय पदाधिकारी के साथ अनुमंडल कार्यालय सभा भवन में बैठक की. बैठक में विधायक ने पदाधिकारियों के कार्यालय की जानकारी ली तथा दिशा निर्देश दिये. वहीं कुछ विभाग के पदाधिकारी की अनुपस्थिति पर चिंता व्यक्त की. विधायक ने कहा कि विभागीय पदाधिकारियों के […]

बारसोई : बारसोई-बलरामपुर के विधायक महबूब आलम एसडीओ फिरोज अख्तर ने सभी विभागीय पदाधिकारी के साथ अनुमंडल कार्यालय सभा भवन में बैठक की. बैठक में विधायक ने पदाधिकारियों के कार्यालय की जानकारी ली तथा दिशा निर्देश दिये. वहीं कुछ विभाग के पदाधिकारी की अनुपस्थिति पर चिंता व्यक्त की.

विधायक ने कहा कि विभागीय पदाधिकारियों के साथ यह पहली बैठक है. आगे से अनुपस्थित पदाधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगीगा. उन्होंने उपस्थित पदाधिकारी से अपने-अपने कार्य नियत समय पर ईमानदारी पूर्वक करने की बात कही. वहीं बिजली विभाग के कनीय अभियंता अखिलेश शर्मा को फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द पुराने जर्जर तार बदलने व आवश्यकता के अनुसार ट्रांसफर्मर लगाने का निर्देश दिया.

क्षेत्र में राजीव गांधी ग्रामीण विद्युत योजना में हो रही लूट-खसोट के लिए इसमें शामिल कर्मी व ठेकेदारों को अपनी आदत में सुधार लाते हुए नियम पूर्वक काम करने को कहा. वहीं कृषि विभाग के पदाधिकारी बदरूज्जमा को किसानों तक कृषि योजना का लाभ पहुंचाने के लिए प्रचार-प्रसार में कोताही न करने की बात कही.

विधायक ने उपस्थित सभी विभागीय पदाधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए पुरानी गलती न करने को कहा. बैठक में मुख्य रूप से एलएइओ विधायक के कार्यपालक अभियंता लोकनाथ सिंह, ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता हिमांशु शेखर, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार सिंह, कॉमरेड उमेश यादव, भुला, युवा नेता समाजसेवी रिंकू सिंह, श्याम कुमार सोनी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें