मांझा दियारा गांव में न सड़क, न बिजली फोटो नं. 41 से 46 कैप्सन-कहते हैं आमलोग प्रतिनिधि, फलकाप्रखंड के गोविंदपुर पंचायत अंतर्गत मंझा दियारा गांव विकास के रोशनी से कोसों दूर है. इस गांव में न सड़क है न ही बिजली. यहां के लोग अभी भी पगडंडी रास्ते से आवागमन करते हैं. इस गांव के लोगों को कोई भी सरकारी सुविधा नसीब नहीं है. यहां के लोग अभी भी ढिबरी युग में जिंदगी जी रहे हैं. इस गांव में सभी लोग पिछड़ी जाति के हैं और यह लोग गरीबी रेखा से नीचे जिंदगी गुजर-बसर कर अपने परिजन का भरण-पोषण करते हैं. इस गांव के आधे से अधिक व्यक्ति पलायन कर दूसरे राज्यों में मजदूरी कर रहे हैं. कहते हैं ग्रामीणमंझा दियारा निवासी मो मुस्लिम, मो ताहीर, मो बसीर, मो इसलाम, मो संजूर, मो मंजूर, मो कसाम, मो सलीम बताते हैं कि इस गांव में आज तक सड़क नहीं बना है. हमलोग पगडंडी रास्ते से आवागमन कर रहे हैं. हमलोगों को आज तक बिजली नसीब नहीं हुई है न ही कोई आज तक कोई भी सरकारी सुविधा नहीं मिला है. हमलोग गरीब व मजदूर आदमी है. आज तक इस गांव को कोई देखने वाला नहीं है. कहते हैं मुखियापंचायत की मुखिया मधु देवी कहती है कि मंझा दियारा गांव तक जाने वाली कोई सरकारी सड़क नहीं है. मिनी नहर (छहर) पर उस गांव तक जाने वाली रास्ता बना है. वहीं इस गांव के रास्ते को लेकर जिला पदाधिकारी को लिखा गया है.
BREAKING NEWS
मांझा दियारा गांव में न सड़क, न बिजली
मांझा दियारा गांव में न सड़क, न बिजली फोटो नं. 41 से 46 कैप्सन-कहते हैं आमलोग प्रतिनिधि, फलकाप्रखंड के गोविंदपुर पंचायत अंतर्गत मंझा दियारा गांव विकास के रोशनी से कोसों दूर है. इस गांव में न सड़क है न ही बिजली. यहां के लोग अभी भी पगडंडी रास्ते से आवागमन करते हैं. इस गांव के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement