कटिहार : सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन नहीं करने पर मानवाधिकार द्वारा लिये गये संज्ञान के बाद पूर्णिया आयुक्त सुधीर कुमार जमीन विवाद मामले की जांच करने शनिवार को कटिहार पहुंचे. इस दौरान उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों से इस मामले की विस्तारपूर्वक जानकारी ली.
इसके पूर्व आयुक्त सुधीर कुमार के कटिहार पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी समाहरणालय में दी गयी. डीएम संजय कुमार सिंह के अनुपस्थिति में प्रभार डीएम सह डीडीसी मुकेश कुमार पांडे के साथ भू-विवाद को लेकर बैठक की, जिसमें मंगलबाजार निवासी चंद्रावती देवी ने अपने जमीन को लेकर हाइकोर्ट में केस दायर की थी. उसके बाद वर्षो से लंबित पड़े केश सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन थी,
जिसमें चंद्रावती देवी ने एक पक्ष नगर पालिका को भी आरोपी बनाया था. चंद्रावती देवी का आरोप था कि उसके जमीन को नगर पालिका अपना बता रही है. इन मामलों में सुप्रीम कोर्ट के एक बैंच ने चंद्रावती देवी के पक्ष में फैसला सुना दिया तथा एक और फैसला आना शेष है. एक बैंच में उक्त विवादित जमीन का फैसला चंद्रावती देवी के पक्ष में दिया तथा जिला प्रशासन को आदेश दिया कि उक्त जमीन को खाली कराया जाये.
इधर सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलन को लेकर पीड़िता ने मानवाधिकार का दरवाजा खटखटाया. मानवाधिकार ने पूर्णिया प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. उक्त भू-विवाद को लेकर ही कमिश्नर कटिहार पहुंचे व डीडीसी सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. आयुक्त ने कहा कि उक्त जमीन में एक बैंच का फैसला आना बाकी है. न्यायालय के दूसरे बेंच की फैसला आते ही उक्त जमीन को खाली करा दिया जायेगा.