एक दर्जन से अधिक लोगों पर प्राथमिकी-विद्युत चोरी का है मामला
कटिहार : जिले में इन दिनों विद्युत चोरी के मामले में विभागीय अभियंताओं द्वारा लगातार छापेमारी कर विद्युत चोरी के मामले दर्ज किये जा रहे हैं. इससे टोका लगा कर विद्युत चोरी करने वाले चोरों के नींद उड़ी हुई है. आजमनगर थाना अंतर्गत 135 इसी एक्ट के तहत तीन मामले दर्ज किये गये.
इसमें पोरला निवासी सुधांशु दास, श्यामल दास एवं हरिपदो दास को अभियुक्त बनाया गया है. इसी प्रकार कुरसेला थाना अंतर्गत दर्ज किये गये मामले में पत्थर टोला निवासी जोगिंदर महतो, चंगु महतो, रामचंद्र महतो, संतोष महतो, रंजीत महतो, कुलदीप महतो, झकसु महतो, रूदल महतो तथा खेरिया निवासी टिंकू कुमार के विरुद्ध विद्युत चोरी के मामले दर्ज किये गये हैं. सभी मामले में विभागीय अभियंता द्वारा अभियुक्तों पर जुर्माना भी लगाया गया है.