बरारी : 108 कुंडीय विराट गायत्री महायज्ञ का भूमि पूजन किया गया. यजमान बरारी विधायक नीरज कुमार से गायत्री शक्ति पीठ पूर्णिया के गणेश ठाकुर व उमेश प्रसाद सिंह ने भूमि पूजन कराया. भूमि पूजन कर ध्वजारोहन भी किया. मौके पर भक्त जन काफी संख्या में थे. ऊं भूभूर्व: स्व: तत्सवितुवरेण्यं, भर्गो देवस्य धीमहि धियौ योम: प्रच्चोदयात मंत्रोच्चारण के साथ 108 कुण्डलीय विराट गायत्री महायज्ञ का भूमि पूजन कर महायज्ञ की तैयारी आरंभ कर दी गयी.
भूमि पूजन जागेश्वर उच्च विद्यालय गुरु बाजार, काढ़ागोला में किया गया. विधायक नीरज कुमार ने गायत्री माता की इस पांच दिवसीय महायज्ञ में पूरा सहयोग करने की बात कही और बरारी वासियों सहित भक्तों को इस कार्यक्रम में सहयोग व साथ की अपील की.
विराट महायज्ञ के संयोजक उमेश प्रसाद सिंह ने बताया कि यज्ञ कार्यक्रम 10 दिसंबर से 14 दिसंबर 2015 तक निर्धारित है. इस मौके पर जदयू नेता मिथलेश कुमार, मनोज सिंह कुशवाहा, मुखिया प्रतिनिधि राजीव भारती, उपमुखिया धनजीत यादव, पूर्व शिक्षक जनार्दन यादव, राजद अध्यक्ष विश्वनाथ चौधरी, राजीव यादव, विकास चौधरी सहित गायत्री परिवार को लोग मौजूद थे.