20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन में बम मिलने के बाद बढ़ायी गयी सुरक्षा

ट्रेन में बम मिलने के बाद बढ़ायी गयी सुरक्षा कटिहार. कटिहार-मालदा ट्रेन में शनिवार की रात 14 जिंदा बम बरामद होने के बाद एक ओर जहां रेल पुलिस व प्रशासन में हड़कंप की स्थिति बनी रही. वही यात्रियों के बीच भी दहशत का माहौल बना रहा. ट्रेन में इतने बड़े पैमाने पर इससे पहले विस्फोटक […]

ट्रेन में बम मिलने के बाद बढ़ायी गयी सुरक्षा कटिहार. कटिहार-मालदा ट्रेन में शनिवार की रात 14 जिंदा बम बरामद होने के बाद एक ओर जहां रेल पुलिस व प्रशासन में हड़कंप की स्थिति बनी रही. वही यात्रियों के बीच भी दहशत का माहौल बना रहा. ट्रेन में इतने बड़े पैमाने पर इससे पहले विस्फोटक समान रेल मंडल क्षेत्र में नहीं पकड़ा गया है. ट्रेन में बम मिलने से सबसे बड़ा सवाल रेल पुलिस पर ही उठ खड़ा हुआ है. जब ट्रेन में छापेमारी कर बम को बरामद किया गया उस वक्त यात्रियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा. रेल यात्रियों को जैसे ही बम बरामद की जानकारी मिली वैसे ही यात्री इधर-उधर भागने लगे. चूंकि जान का डर हर किसी को होता है. ऐसे समय में ट्रेन से बरामद हुआ है जब विदेशी धरती पेरिस पर आतंकियों ने हमला किया है. सैकड़ों लोगों की जान चुकी है. -रेल पुलिस, प्रशासन के लोग रहे मुश्तैद ट्रेन में बम मिलने के बाद खासकर रविवार को रेल पुलिस व प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था में पूरी तरह से मुस्तैद रही. बम अपराधियों का था या किसी आतंकी गतिविधियों के लिए बम ले जाया जा रहा था यह तो जांच के बाद ही साफ हो सकेगा, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाये जाने के बाद यात्रियों में सकून जरूर देखा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें