हाजीपुर में अपराधियों ने दो व्यक्ति को मारी गोली, गंभीर रूप से घायल फोटो-3 कैप्सन-सड़क पर जलाये गये वाहन प्रतिनिधि, कटिहार, शहर के हाजीपुर में आपसी विवाद में दो अपराधियों ने दो व्यक्ति को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. गोली की आवाज से स्थानीय लोग एकत्रित हो गये और भाग रहे उन अपराधियों में से एक को पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट आरंभ कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही सहायक थाना पुलिस व मुफस्सिल पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गयी और पकड़े गये आरोपी को पुलिस छुड़ाने के कवायद में जुट गयी. इस बीच स्थानीय लोगों ने आक्रोशित होकर आरोपी के मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर मुख्य मार्ग को जाम कर जमकर हो हंगामा किया. इधर जब पुलिस ग्रामीणों के गिरफ्त से आरोपी को छुड़ाने लगे तो ग्रामीणों ने पुलिस के साथ मारपीट किया और उसका राइफल छिन लिया. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी, एसडीपीओ सहित कई थाना के थानाध्यक्ष व काफी संख्या में पुलिस बल घटना स्थल पर पहंुच गये तदोपरांत आरोपी को तथा वहां घायल हुए पुलिस कर्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. इस दौरान पुलिस लूटे गये हथियार को भी बरामद कर लिया. घटना बाबत घायल के भाई के बयान पर दो लोगों के विरुद्ध स्थानीय सहायक थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गयी है. वहीं पुलिस के साथ मारपीट व सरकारी कार्य में बाधा को लेकर स्थानीय थाना में अज्ञात एक दर्जन से भी अधिक लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले के अनुसंधान में जुट गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कटिहार-कोढ़ा मुख्य मार्ग प र स्थित हाजीपुर प्लाई टोला के पान दुकान के समीप अब्दुल खलीक(35) पिता असरफ अली, मो कालू (34) पिता मो आयस अली कुछ स्थानीय लोग व दोस्त के साथ पान दुकान पर पान खा रहा था. उसी समय एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधी आया और कहा गाली क्यों देते हो और वहां खड़े अब्दुल खलीक से विवाद करने लगा. खलीक से विवाद होते देख कालू भी अपने दोस्त की मदद को पहुंच गया. इधर लोगों को जुटते देख उनमें से एक आरोपी ने हथियार निकालकर अब्दुल खलीक पर गोली दाग दिया, गोली उसके पेट में जा लगी. खलीक को घायल होते देख कालू भी अपराधी की ओर लपका तो आरोपियों ने उसके पांव में भी गोली मार दिया. जिसे परिजन वह स्थानीय लोगों ने अविलंब इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया. लोगों ने मोटरसाइकिल को फूंक कर मुख्य मार्ग जाम किया——————————-गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण जुट गये और भाग रहे उनमें से एक को दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई किया तथा आरोपी के मोटरसाइकिल को बीच सड़क पर रखकर आग के हवाले कर दिया. पुलिस के साथ किया मारपीट हथियार भी लूटे——————————-घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष मुकेश कुमार पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे व स्थानीय लोगों के द्वारा पक ड़े गये आरोपी को छुड़ाने का प्रया स में जुट गये. घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस के साथ स्थानीय लोगों ने मारपीट कर उसके हथियार भी लूट लिये. जिसकी जानकारी मिलते ही एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन, एसडीपीओ लाल बाबू यादव, नगर थानाध्यक्ष केएन सिंह, सहायक थानाध्यक्ष सत्यनारायण प्रसाद, कोढ़ा थानाध्यक्ष अजीत कु मार सहित अन्य थाना के थानाध्यक्ष व काफी संख्या में पुलिस बल पहुंचे व ग्रामीणों के गिरफ्त में पकड़े आरोपी को गिरफ्तार कर उसे पुलिस हिरासत में सदर अस्पताल में भरती कराया तथा पुलिस ने लूटे गये हथियार भी छानबीन के दौरान बरामद कर लिया. इस क्रम में तीन पुलिस कर्मी राजेश कुमार सिपाही 421886, पशुपति कुमार 421960, अजीत कुमार सिंह 421907 को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया.कहते हैं एसडीपीओ—————इस संदर्भ में एसडीपीओ लाल बाबू यादव ने बताया कि छोटी सी विवाद में आरोपी ने दो व्यक्ति को गोली मारकर दिया. जिसमें स्थानीय लोगों ने एक आरोपी चंदन कुमार को पकड़ लिया. पुलिस छुड़ाने के लिए गयी तो आक्रोशित लोगों ने पुलिस के साथ भी मारपीट किया और उसके हथियार भी लूट लिया. हथियार तो बरामद कर लिया गया है. वहीं घटना बाबत पीडि़त के भाई के बयान पर चंदन कुमार व सोनू झा के नाम पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है.
BREAKING NEWS
हाजीपुर में अपराधियों ने दो व्यक्ति को मारी गोली, गंभीर रूप से घायल
हाजीपुर में अपराधियों ने दो व्यक्ति को मारी गोली, गंभीर रूप से घायल फोटो-3 कैप्सन-सड़क पर जलाये गये वाहन प्रतिनिधि, कटिहार, शहर के हाजीपुर में आपसी विवाद में दो अपराधियों ने दो व्यक्ति को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. गोली की आवाज से स्थानीय लोग एकत्रित हो गये और भाग रहे उन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement