भजन संगीत से भक्तिमय हुआ शहर
कटिहार : शहर में दुर्गापूजा के अवसर पर चारों ओर भक्ति संगीत की गूंज सुनायी दे रही है, जिससे शहर का वातावरण पूरी तरह से भक्तिमय हो गया है. विभिन्न पूजा पंडालों में भक्ति संगीत बज रहा है.
प्रत्येक पंडाल में कही गायत्री मंत्र तो कही महामृत्यंजय मंत्र, मां दुर्गा का पाठ, फिल्मी गायकों के गाये भक्ति गीत बजाये जा रहे हैं. इससे शहर का चप्पा-चप्पा भक्ति के रस में डूबा हुआ है. यही स्थिति नवमी, दसवीं में और अधिक हो जायेगी.