20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटीएम पिन बताया, खाता से राशि गायब

एटीएम पिन बताया, खाता से राशि गायबउत्तर सिमरिया गांव निवासी मो शाहिद के खाते से 18 हजार सात सौ रुपये गायबप्रतिनिधि, कोढ़ासाइबर अपराधियों ने कोढ़ा थाना क्षेत्र के उत्तर सिमरिया गांव मो शाहिद के खाते से 18 हजार सात सौ रुपया गायब किया. मालूम हो कि मंगलवार सुबह लगभग आठ बजे उत्तर सिमरिया गांव के […]

एटीएम पिन बताया, खाता से राशि गायबउत्तर सिमरिया गांव निवासी मो शाहिद के खाते से 18 हजार सात सौ रुपये गायबप्रतिनिधि, कोढ़ासाइबर अपराधियों ने कोढ़ा थाना क्षेत्र के उत्तर सिमरिया गांव मो शाहिद के खाते से 18 हजार सात सौ रुपया गायब किया. मालूम हो कि मंगलवार सुबह लगभग आठ बजे उत्तर सिमरिया गांव के मो शाहीद के मोबाइल संख्या 9708310347 पर साइबर अपराधियों के मोबाइल संख्या 7542978776 से फोन आया. इसमें मो शाहिद को अपना परिचय देते हुए अपराधियों ने बैंक प्रबंधक बताया और खाता संख्या के साथ एटीएम कार्ड नंबर, आधार कार्ड नंबर के साथ अन्य जानकारी देने की बात कहा. साथ ही लगातार दो-तीन बार फोन आने पर शाहिद ने पासवर्ड भी बता दिया. जैसे ही पासवर्ड बताया अपराधियों ने बैंक खाता से आठ हजार, नौ हजार व 17 सौ रुपये की निकासी कर ली, जिसका मैसेज मोबाइल पर आने पर मो शाहिद को शंका हुआ तो उन्होंने आस-पड़ोस के लोगों को इसकी सूचना दी. इसके बाद वे कोलासी यूनाइटेड बैंक पहुंच कर अपने खाता की जानकारी ली. जहां उन्हें पता चला कि उनके खाते से पैसे गायब हैं. इस संबंध में पीड़ित मो शाहिद ने कोढ़ा थाना में लिखित आवेदन देने की बात कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें