13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्व: ट्रेनों में यात्रियों की भीड़, नहीं मिल रहे बर्थ

कटिहार : दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर रेलवे ट्रेनों में भारी भीड़ होने से यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. कटिहार स्टेशन से विभिन्न दिशाओं की ओर जाने वाली ट्रेनों एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों में पूजा के अवसर पर अपने परिवार के लोगों व प्रियजनों से मिलने और पूजा में सम्मिलित होने के लिए […]

कटिहार : दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर रेलवे ट्रेनों में भारी भीड़ होने से यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. कटिहार स्टेशन से विभिन्न दिशाओं की ओर जाने वाली ट्रेनों एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों में पूजा के अवसर पर अपने परिवार के लोगों व प्रियजनों से मिलने और पूजा में सम्मिलित होने के लिए मजदूर, व्यवसायी एवं सरकारी कर्मियों के जाने का सिलसिला शुरू है.

इसके चलते आरक्षण टिकट लेने की जहां भीड़ लगी रहती है. वहीं ट्रेनों में आरक्षित टिकटों की पूर्व से बुकिंग रहने के कारण आरक्षण टिकट मिलना मुश्किल हो रहा है.

यही कारण है कि बिना आरक्षित टिकट के लोग एक्सप्रेस ट्रेन तो क्या पैसेंजर ट्रेन से यात्रा करने को मजबूर होते हैं. इतना ही नहीं लोकल ट्रेनों से यात्रा कर यथा स्थान पहुंचने को मुनासिब समझते हैं. जबकि लोकल पैसेंजर ट्रेनों में डेली यात्रियों की भीड़ भी यात्रा करते हैं.

ऐसी स्थिति में भीड़ को कम करने के लिए रेलवे प्रशासन द्वारा पूजा स्पेशल के तौर पर कई ट्रेनों को चला रखा है. बावजूद इसके ट्रेनों में भीड़ कम नहीं हुई है. दुर्गापूजा और मुहर्रम के मौके पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए अधिक से अधिक ट्रेनों परिचालन किया जाना चाहिए. ताकि भीड़ कम हो तथा दूसरी ओर रेल राजस्व में वृद्धि हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें