13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

21 बोरा नेपाली सुपारी जब्त

कटिहार : कटिहार रेलवे स्टेशन के पूर्णिया गेट के निकट जोगबनी से कटिहार के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन से सुपारी का बोरा गिराने के क्रम में 21 बोरा सुपारी आरपीएफ ने जब्त किया. इस बाबत स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आरपीएफ मामले की जांच में जुट गयी है. सूचना के अनुसार आरपीएफ सब […]

कटिहार : कटिहार रेलवे स्टेशन के पूर्णिया गेट के निकट जोगबनी से कटिहार के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन से सुपारी का बोरा गिराने के क्रम में 21 बोरा सुपारी आरपीएफ ने जब्त किया.

इस बाबत स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आरपीएफ मामले की जांच में जुट गयी है. सूचना के अनुसार आरपीएफ सब इंस्पेक्टर कौशलेंद्र सिंह को गुप्त सूचना मिली कि जोगबनी से कटिहार आने वाली पैसेंजर ट्रेन 55756 से तस्कर नेपाली सुपारी ला रहे हैं.

सूचना प्राप्त होते ही आरपीएफ कमांडेंट मोहम्मद साकिब के निर्देश पर कौशलेंद्र अन्य आरपीएफ सुरक्षा बल के साथ पूर्णिया गुमटी पर पहुंच गये. सुबह 5.20 पर पूर्णिया गुमटी पर तस्कर ट्रेन से सुपारी का बोरा फेंकना शुरू किया. ट्रेन की रफ्तार धीमी थी, जिस कारण तस्करों ने कुल 21 बोरा सुपारी ट्रेन से नीचे फेक दिया.

जिसे आरपीएफ ने जब्त कर आरपीएफ कार्यालय ले आया. इस संदर्भ में आरपीएफ अवर निरीक्षक कौशलेंद्र ने बताया कि सभी बोरा में 60 किलो सुपारी है. जब्त सुपारी की अनुमानित कीमत तकरीबन 5 लाख रुपये होगी. इस छापेमारी अभियान में प्रधान आरक्षी श्रीराम यादव, आरक्षी बबलू कुमार सहित अन्य आरपीएफ बल उपस्थित थे.

रेलवे पूर्णिया गुमटी पर अतिक्रमण कर रह रहे लोग देते घटना को अंजाम

कटिहार पूर्णिया रेल गुमटी के समीप रेलवे की जमीन को अतिक्रमण कर रह रहे लोग ट्रेन से तस्करी की माल को उस स्थान पर उतारते है और यह वहां की दिनचर्या भी है.

जोगबनी से कटिहार की ओर आने वाली सभी ट्रेनों से यह तस्करी की जाती है. कटिहार रेलवे स्टेशन के पूर्व पूर्णिया रेल गुमटी पर नित्य ट्रेन या तो धीमी हो जाती है या फि र उसे रोक दिया जाता है. जहां तस्करी का माल उतारा जाता है. वहां से उतारे गये माल को गंतव्य स्थान पर ठेला पर लिया जाता है. रेलवे की जमीन को अतिक्रमण कर वहां झुग्गी झोपड़ी बनाकर तस्करी के सामान को बाजार में पहुंचाया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें