कटिहार . शहर के बीएमपी के निकट वार्ड नंबर दो के इंद्रपुरी मुहल्ले के लोगों द्वारा रास्ता की मांग को लेकर दूसरे दिन बुधवार को भी धरना पर बैठे रहे.
तीसरे दिन गुरुवार को लोजपा प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल मुहल्ले वाले की समस्या के समर्थन में 24 घंटे के लिए भूख हड़ताल करेंगे.