कुरसेला: संयुक्त कृषि सहयोग समिति लिमिटेड कटरिया का शनिवार को हुए चुनाव व मतगणना में अध्यक्ष पद के लिए शत्रुघ्न सहनी व मंत्री पद के बबलू कुमार विजयी घोषित किये गये. इन्होंने क्रमश: अध्यक्ष पद के निकटतम प्रतिद्वंद्वी जहूरी सहनी को 33 मतो और मंत्री पद के अरुण कुमार यादव को 19 मतो से पराजित किया. मतदान समिति भवन कटरिया में दो बूथों पर कराया गया.
इसके साथ समिति के प्रबंध कार्यकारिणी सदस्यों के भी चुनाव हुए. सदस्य पदों के लिए एक का चुनाव नहीं हो सका. मतपत्र में त्रुटियों के वजह से अति पिछड़ा वर्ग के सदस्य के एक पद का चुनाव नहीं हुआ. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सोनिया ढनढनिया के निर्देशन में मतदान व मतगणना कार्य शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया गया. मतगणना केंद्र सम्पत्त राज देवी कन्या उच्च विद्यालय कुरसेला बनाया गया था.
चुनाव में दंडाधिकारी के रूप में सीओ धीर बालक राय, सांख्यिकी पर्यवेक्षक नवीन दास, बीसीओ राजेश ठाकुर ने योगदान निभाया. शांतिपूर्ण चुनाव व मतगणना कार्य के लिए बड़ी संख्या में शस्त्रबल पुलिस अधिकारी के रूप में मदन महतो तैनात किये गये थे. थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि चुनाव मतगणना शांतिपूर्ण कराने में पैनी नजर रखा गया. चुनाव परिणाम शनिवार को देर रात घोषित किया गया. मंत्री पद से चुनाव जीतने वाले बबलू कुमार प्रखंड के शाहपुर धर्मी पंचायत के मुखिया भी हैं. गौरतलब है कि संयुक्त कृषि सहयोग समिति लिमिटेड कटरिया के इस चुनाव में अध्यक्ष पद के लिये चार व मंत्री पद के लिये तीन उम्मीदवार थे.
उड़े अबीर गुलाल
समिति के इस चुनाव में जीत हासिल करने वाले समर्थकों ने रविवार को कटरिया गांव में एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर जश्न मनाया. समर्थकों ने अध्यक्ष पद पर निर्वाचित शत्रुघ्न सहनी और मंत्री पद के लिए जीत हासिल करने वाले बबलू कुमार को माला पहना कर स्वागत करते हुए समर्थन में नारे लगाये. ग्रामीण समर्थकों के साथ नवनिर्वाचित अध्यक्ष व मंत्री तथा सदस्यों ने गांव का भ्रमण किया.