कटिहार . नगर निगम के वार्ड संख्या छह के आदिवासी टोला व पेट्रोल पंप के सामने बसे हृदयगंज निवासी का मुख्य सड़क तक आने-जाने का रास्ता पूर्णत: बंद होने की स्थिति में है. इस समस्या से परेशान दर्जनों मुहल्ला वासियों ने एक आवेदन देकर जिला पदाधिकारी से रास्ता को बंद नहीं होने देने की गुहार किया है. गुहार करने वालों में हृदयगंज निवासी रामू मुर्मू, मो जावीर, मो जैनुद्दीन, मो साहबुद्दीन, मनोज कुमार, सुदामा प्रसाद सोनी, प्रमोद कुमार झा, छोटू मुर्मू, जेठा हांसदा, रानी देवी, मंझली सोरेन, शिबू मरांडी, दशरथ हांसदा, चांदनी किस्कू, संजय हांसदा, अलाउद्दीन, मो अफसर अली, रणवीर सिंह, अब्दुल्ला, आफताब आलम सहित दर्जनों लोगों का हस्ताक्षर सुदा आवेदन में कहा है कि इस क्षेत्र में हजारों परिवार के मुख्य सड़क तक आवागमन बंद होने की स्थिति में है. क्योंकि इन लोगों का वर्षों से आना-जाना आइटीआइ की जमीन के किनारे से है. इसी रास्ते से होकर मुख्य सड़क से विद्युत तार भी गुजरा है. लेकिन एक निजी जमीन मालिक द्वारा रास्ते पर ही मुख्य सड़क एनएच-81 के मुहाने पर गृह निर्माण शुरू कर दिया गया है. जिसके कारण वह रास्ता ही बंद होने की स्थिति में है. इस परेशानी के मद्देनजर मुहल्लावासियों ने गुहार किया है.
BREAKING NEWS
सड़क के लिए मुहल्ले के लोगों ने डीएम से लगायी गुहार
कटिहार . नगर निगम के वार्ड संख्या छह के आदिवासी टोला व पेट्रोल पंप के सामने बसे हृदयगंज निवासी का मुख्य सड़क तक आने-जाने का रास्ता पूर्णत: बंद होने की स्थिति में है. इस समस्या से परेशान दर्जनों मुहल्ला वासियों ने एक आवेदन देकर जिला पदाधिकारी से रास्ता को बंद नहीं होने देने की गुहार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement