जानकारी के अनुसार राजवाड़ा पंचायत के ब्रहमचारी गांव के नेवी मुंडा(55) का शव घर से कुछ दूरी पर एक खेत में पड़ा था. स्थानीय लोगों ने शव को देखते ही घटना की सूचना रौतारा थानाध्यक्ष को दिया. घटना की जानकारी मिलते ही रौतारा थानाध्यक्ष अमृतलाल वर्मन पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे व मामले के अनुसंधान में जुट गये. पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोष्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
इधर घटना को लेकर मृतक के पत्नी के फर्द बयान पर स्थानीय थाना में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अधेड़ की गला दबा कर हत्या की गयी है. हत्या की वजह अनुसंधान के बात ही सामने आ पायेगी.