फोटो-35 कैप्सन, शिलान्यास करते मंत्री, बारसोई . श्रम संसाधन मंत्री डॉ दुलाल चंद्र गोस्वामी ने मंगलवार को सड़क का शिलान्यास किया. मंत्री श्री गोस्वामी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बारसोई व आबादपुर क्षेत्र पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे होने के कारण किसी मंत्री या विधायक या सांसद का इस ओर ध्यान नहीं गया. जिस कारण यह क्षेत्र पिछड़ा है एवं इसका विकास नहीं हो पाया है. मंत्री श्री गोस्वामी ने कहा कि नीतीश की सरकार में सूबे में विकास की बयार चली है. सड़कों का तो जैसे जाल ही बिछा दिया गया है. वहीं बिजली भी गांव गांव पहुंचायी जा रही है. शिक्षा के क्षेत्र में भी विकास हुआ है. स्वास्थ्य, पानी, रोजगार आदि के क्षेत्र में भीकिसी से पीछे नहीं है. उद्घाटन करने वाले सड़कों में धुमटोला मस्जिद से महसीन के दुकान होते हुए सज्जाद के घर तक पीसीसी सड़क, नारायणपुर सरस्वती स्थान से राजू शर्मा के घर तक, मथुरापुर जहरूल चौक से बड़ी मस्जिद होते हुए जहरूल के घर तक. शिलान्यास गोविंदपुर मछुआ टोली से बलरामपुर-बड़गांछ तक 940 मीटर लंबी पीसीसी सड़क शामिल है. इस अवसर पर बीस सूत्री जिला अध्यक्ष मनोज कुमार साह, एसडीओ फिरोज अख्तर, पूर्व प्रखंड प्रमुख अवधेश पाल, सहायक अभियंता हिंमाशु शेखर, नैयर आलम, जहरूल इस्लाम, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष गौतम मोदक, जाकिर हुसैन, अब्दुल जब्बार, नूर हसन सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
मंत्री ने किया सड़क का उद्घाटन
फोटो-35 कैप्सन, शिलान्यास करते मंत्री, बारसोई . श्रम संसाधन मंत्री डॉ दुलाल चंद्र गोस्वामी ने मंगलवार को सड़क का शिलान्यास किया. मंत्री श्री गोस्वामी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बारसोई व आबादपुर क्षेत्र पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे होने के कारण किसी मंत्री या विधायक या सांसद का इस ओर ध्यान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement