कटिहार: जिला पदाधिकारी के जनता दरबार में गुरुवार को लगभग 45 फरियादियों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर डीएम प्रकाश कुमार से मिलकर न्याय दिलाने की गुहार लगायी. डीएम ने सभी फरियादियों की शिकायतों को ध्यान से सुना एवं संबंधित अधिकारी को मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
जनता दरबार में आजमनगर प्रखंड के भारडंगी निवासी अब्दुल सुभान ने जमीन संबंधित, कोढ़ा प्रखंड के रामपुर निवासी अजीत कुमार ने कहा कि राजीव गांधी विद्युतीकरण के मामला में वर्तमान मुखिया निर्मल कुमार हेब्रम ने पैसे लेकर उनके पंचायत के वार्ड नं. 1,2,4 एवं 7 में अब तक विद्युत की आपूर्ति नहीं की जा सकी है. जबकि इसके लिए पैसे की उगाही नहीं करनी है. इस मामले में 187 लोगों ने अपने शिकायत से भरे फरियाद पत्र जिला पदाधिकारी को सौंपा. मनिहारी प्रखंड के महेशपुर दियारा निवासी मुलेख्ांड रविदास एवं भुनेश्वर सिंह ने कहा कि बाढ़ एवं कटाव से 167, परिवार गस्त है. अभी तक प्रशासनिक राहत मुहैया नही किया गया है. लोग परेशान है. केशव प्रसाद साह तीन टंगा दियारा गोपालपुर रांगरा चौक भागलपुर निवासी है. उनके कुरसेला प्रखंड में 155 डीसमील भूदान के जमीन अपराधियों के दखल कर लिया है. कोढ़ा बावनगंज निवासी मोसमात सीमती ने कहा कि उनके गांव के 15 लोगों को बीपीएल एवं गरीबी रेखा की सरकारी लाभ अबतक नही मिला है. कोलासी कोढ़ा निवासी गीतांजलि सिंह एवं पवित्र कुमारी छात्रवृति के लिए परेशान है. जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को विभिन्न मामलों की जांच कर जल्द निष्पादन की आदेश दिया है.