10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच घंटे ट्रेनों का परिचालन बाधित

कटिहार/बिहपुर: कटिहार-बरौनी रेलखंड के कुरसेला रेलवे स्टेशन के निकट बुधवार की देर रात बिजली का तार रेल ट्रैक पर गिर गया. इससे दो ट्रेनों को रद्द कर दिया गया. साथ ही कई ट्रेनों का परिचालन करीब पांच घंटे तक बाधित रहा. इसके अलावा कई ट्रेनें विभिन्न रेलवे स्टेशन पर घंटों खड़ी रही. इससे लंबी दूरी […]

कटिहार/बिहपुर: कटिहार-बरौनी रेलखंड के कुरसेला रेलवे स्टेशन के निकट बुधवार की देर रात बिजली का तार रेल ट्रैक पर गिर गया. इससे दो ट्रेनों को रद्द कर दिया गया. साथ ही कई ट्रेनों का परिचालन करीब पांच घंटे तक बाधित रहा. इसके अलावा कई ट्रेनें विभिन्न रेलवे स्टेशन पर घंटों खड़ी रही. इससे लंबी दूरी की ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा है. वहीं यात्रियों को इससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है.
बुधवार रात कुरसेला रेलवे स्टेशन के निकट किसी कारण से तार गिर गया. नतीजतन, 1.30 बजे कटरिया रेलवे स्टेशन पर गरीबनवाज एक्सप्रेस करीब चार घंटे तक खड़ी रही. वहीं दिल्ली से गुवाहटी जाने वाली नॉर्थ-इस्ट एक्सप्रेस 15 घंटे विलंब से चली. दिल्ली जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस दस घंटा विलंब, गुवाहाटी जाने वाली जोधपुर-गुवाहाटी एक्सप्रेस पांच घंटे, एनजेपी से दिल्ली जाने वाली आनंद विहार एक्सप्रेस चार घंटे विलंब से चली. उधर, राजधानी एक्सप्रेस जो डिब्रूगढ़ से दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस दो घंटे विलंब से चली. गुवाहाटी से दिल्ली जाने वाली नार्थ-इस्ट एक्सप्रेस व दिल्ली जाने वाली महानंदा एक्सप्रेस को विलंब से परिचालन होने की वजह से रद्द कर दिया गया.

ट्रेनों के रद्द किये जाने से गुरुवार को दिल्ली जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है. वैसे यात्री रेलवे स्टेशन पर पूरे दिन ट्रेन का इंतजार करते रहे और बाद में रेल प्रशासन ने घोषणा कर दी कि ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. इस मामले में सीनियर डीसीएम से संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन बात नहीं हो सकी.

बिहपुर में आधा घंटा रुकी रही राजधानी एक्सप्रेस
गुरुवार की सुबह कुरसेला व नवगछिया के बीच रेल परिचालन करीब 45 मिनट तक बाधित रहा. इस दौरान कई ट्रेनें नवगछिया व कुरसेला में खड़ी रहीं. सुबह डाउन राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन भी बिहपुर में 6:30 बजे से रुकी रही. ट्रैक पर गिरे तार हटाने के बाद सुबह 6:56 बजे राजधानी एक्सप्रेस बिहपुर से खुली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें