8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएचसी में किशोर-किशोरी स्वास्थ्य सप्ताह का शुभारंभ

फोटो नं. 5 कैप्सन-शुभारंभ करते चिकित्सा पदाधिकारी डंडखोरा . स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को किशोर-किशोरी स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह शुरू किया गया. पीएचसी के प्रशिक्षण कक्ष में इस सप्ताह की औपचारिक उद्घाटन किया गया. उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शंभु चौधरी ने किया. मौके पर मौजूद किशोर-किशोरियों को संबोधित करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी […]

फोटो नं. 5 कैप्सन-शुभारंभ करते चिकित्सा पदाधिकारी डंडखोरा . स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को किशोर-किशोरी स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह शुरू किया गया. पीएचसी के प्रशिक्षण कक्ष में इस सप्ताह की औपचारिक उद्घाटन किया गया. उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शंभु चौधरी ने किया. मौके पर मौजूद किशोर-किशोरियों को संबोधित करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चौधरी ने कहा कि किशोर व किशोरियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से यह सप्ताह आयोजित किया जा रहा है. 23 मई तक चलने वाली इस सप्ताह के तहत विविध गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा. नुक्कड़-नाटक, चत्रांकन, रोल प्ले, प्रश्नोत्तरी आदि गतिविधियों के माध्यम से किशोर-किशोरी को जागरूक किया जायेगा. इस अवसर पर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक धनंजय सिंह, डॉ एनके पंडित, दिलीप कुमार भारती, मुकेश साह, धीरेंद्र नाथ गामी व लोक स्वराज संस्था के प्रतिनिधि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें