मांगों को लेकर धरना
कटिहार: अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति एडवा जिला कमेटी ने सोमवार क ो मांगों को लेकर समाहरणालय पर एक दिवसीय धरना दिया. जनवादी महिला मोरचा के प्रतिनिधियों ने कहा कि वर्षों से समस्या लंबित रहने के कारण महिला समिति ने यह धरना का आयोजन किया है.
धरना-प्रदर्शन की अध्यक्षता शोभा देवी ने की. इसके अलावा मांगों का ज्ञापन जिला पदाधिकारी प्रकाश कुमार को सौंपा. मुख्य मांगों में सिरसा दलन पंचायत में रास्ता जो आजादी से पूर्व से पूर्णिया-कटिहार जाने के है, उसे सरकारी स्तर से तैयार चालू कराने, अंबेडकर चौक से पूरब अधूरी सड़क को पूरा करने, कोढ़ा प्रखंड के रमना रेजीगंज आदिवासी का गरीबों का नाम बीपीएल में जोड़ने, कोढ़ा प्रखंड अंतर्गत क्रांति देवी का हत्यारा को गिरफ्तार करने, डीवांडीह में 40 वर्षो से लाल कार्ड की जमीन का रसीद काटने, संदलपुर कला नहर पर बसे महादलित परिवारों का घर अविलंब बसाने की व्यवस्था करने एवं कोढ़ा प्रखंड के पोखर टोला बिनोदपुर में बंदोबस्ती के लिए के लिए ग्रामीणों को आदेश निर्गत करने आदि मांगों को लेकर एकदिवसीय धरना दिया.
मौके पर दीपेंद्र देव यादव, जिला मंत्री सीपीआइएम, विसुनदेव प्रसाद, वारिस हुसैन, राम लगन सिंह, जय प्रकाश मोइली, नरेश ऋषि, सुदेश ठाकुर, टुनटुन राय सहित दर्जनों की संख्या में महिलाएं उपस्थित थी.