20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन्माष्टमी मंदिर परिसर में मां गंधेश्वरी की पूजा

कटिहार . बनियां टोला स्थित जन्माष्टमी मंदिर परिसर में गंधबनिक समाज की ओर से मां गंधेश्वरी पूजा का आयोजन धूमधाम से की गयी. गंधबनिकों की कुलदेवी मानी जाने वाली मां गंधेश्वरी के पूजनोत्सव पर आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए. शहर के आम लोगों ने भी इस आयोजन में बढ़-चढ़ कर […]

कटिहार . बनियां टोला स्थित जन्माष्टमी मंदिर परिसर में गंधबनिक समाज की ओर से मां गंधेश्वरी पूजा का आयोजन धूमधाम से की गयी. गंधबनिकों की कुलदेवी मानी जाने वाली मां गंधेश्वरी के पूजनोत्सव पर आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए. शहर के आम लोगों ने भी इस आयोजन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. आयोजन के दौरान भजन-कीर्तन एवं स्तुति प्रार्थना की गयी. महिलाओं द्वारा गीत गा कर मां गंधेश्वरी की आराधना की गयी. मां गंधेश्वरी को वाणिज्य देवी के नाम से भी जानी जाती है. आयोजन समिति से अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण दास ने बताया कि गंधबनिक समाज द्वारा बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के कई शहरों में इसका भव्य आयोजन किया जाता है. इस जाति का मूल कार्य जंगलों से जड़ी-बूटी चुन कर सेंट बनाना, सेंट बेचना एवं गंध द्रव्य बेचना आदि कार्य था. इसलिए इसका नाम गंधबनिक (गंधबनिया) है. पूजा अर्चना के बाद भोज के रूप में लोगों के बीच खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया. सफल आयोजन में हरगौरी मंडल, सुबोध मंडल, गौरांगो प्रसाद दास, विजन दास, साधन कुमार दास, सुबोल दास, शंभू प्रसाद दास, मृत्युंजय दास, कार्तिक कुमार दास, विक्रम दत्त, दयानंद दास, उत्तम दास, देवव्रत दास निगम पार्षद कमल कुमार दास, पवन कुमार दास, विक्रम मंडल, विनोद वैध, प्रशांत दत्त, विप्रदीप दास, बिट्टू दास, प्रणव दास, गौरव दास, विलसन कुमार, तापस दास, राजकुमार दास, जयदेव दास, जेएन दास, तापस कुमार दत्त, अरूप दत्त, नारायण दास, दिवाकर पंजीयार, वरुण दत्त, रंजय दत्त, मनोज कुमार दत्त, विनय कुमार सिंह, प्रमोद मंडल, राजेश कुमार दास, राकेश कुमार दास, राहुल, आदित्य, रोहित, गोलू, मोहित, आरती दत्त, संपा दास, अंजली दास, प्रतिमा दास, पुतुल दत्त आदि लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें