20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियोजित शिक्षक डटे रहे हड़ताल पर

फोटो नं. 37 हड़ताल पर डटे शिक्षक , फोटो नं. 38 हड़ताल पर डटे नियोजित शिक्षकप्रतिनिधि, बलिया बेलौनबलिया बेलौन क्षेत्र के नियोजित शिक्षकों का हड़ताल लगातार 22 वें दिन भी जारी रहा. गुरुवार को हड़ताली शिक्षकों ने कुरूम हाट से कैंडिल मार्च निकाली गयी, जो कटार, बिझाड़, दिलसादपुर, कोर्रा होते हुए बलिया बेलौन में सभा […]

फोटो नं. 37 हड़ताल पर डटे शिक्षक , फोटो नं. 38 हड़ताल पर डटे नियोजित शिक्षकप्रतिनिधि, बलिया बेलौनबलिया बेलौन क्षेत्र के नियोजित शिक्षकों का हड़ताल लगातार 22 वें दिन भी जारी रहा. गुरुवार को हड़ताली शिक्षकों ने कुरूम हाट से कैंडिल मार्च निकाली गयी, जो कटार, बिझाड़, दिलसादपुर, कोर्रा होते हुए बलिया बेलौन में सभा के रूप में तब्दील हो गया. नियोजित शिक्षकों के संयोजक मो आफताब आलम ने बताया कि कैंडिल मार्च के जरिये तूफान व भूकंप प्रभावितों को श्रद्धांजलि दी गयी. संकुल समन्वयक मानव कुमार साह, खुर्शीद इकबाल, इस्लाम आजाद, जलील, इजहार, अशरफ, बिनोद कुमार ठाकुर, कुतुब, नीलू कुमारी, सेबी खातून, मोनिका सरकार, राजकुमार, गिरेंद्र घोष, शकील, कैलाश रजक आदि सहित कई हड़ताली शिक्षक शामिल थे. आजमनगर प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड में गुरुवार को भी नियोजित शिक्षक बेमियादी हड़ताल पर डटे रहे. शिक्षक संघ के अध्यक्ष मिन्हाज, बलरामपुर संघ के अध्यक्ष तनवीर, बारसोई संघ के अध्यक्ष जुनैद आलम ने शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन द्वारा जारी आदेश की निंदा करते हुए कहा कि इस आदेश से नियोजित शिक्षकों की चट्टानी एकता कमजोर नहीं होगी. हड़ताल में शामिल नरेंद्र कुमार, ललन कुमार, अपूर्वा कुमार, मुजफ्फर राही, पावर्ती कुमारी वासिक, मामुन साहब, प्रशांत कुमार, अमरेंद्र कुमार, तनवीर आलम आदि शिक्षकों ने मांग पूरी होने तक हड़ताल पर डटे रहने की घोषणा की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें