प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्गास्थान चौक पर स्थित सुबोध शर्मा के घर में आग लग गयी. यह आग धीरे- धीरे आसपास के घरों को भी अपने चपेट में ले लिया. इस दौरान सुनील कुमार के घर में दो गैस सिलिंडर रखा था. सिलिंडर में आग लगते ही एक विस्फोट हुआ और आग भयानक लपटों के साथ आसपास के चार झोपड़ियों को अपने चपेट में ले लिया.
घटना को देख स्थानीय लोग अगिAशमन विभाग को सूचित कर आग बुझाने में जुट गये. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना में घर में रखी लाखों की संपत्ति जल कर खाक हो गयी. आग बुझने के बाद दमकल वहां पहुंची. घटना के संदर्भ में नगर थानाध्यक्ष केएन सिंह ने बताया कि आग लगने की घटना घटी है लेकिन देर शाम तक किसी भी प्रकार का आवेदन नहीं मिला है.