10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना की दी गयी जानकारी

प्रतिनिधि, बरारीबेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ भारत सरकार के कार्यक्रम को आत्मसात करने के लिए भारतीय डाक विभाग, उप डाकघर गुरुबाजार के उप डाकपाल भारत भूषण ने गुरुबाजार क्षेत्र के लोगों को विस्तार पूर्व योजना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सुकन्या समृद्धि खाता योजना के द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अंतर्गत 9.1 प्रतिशत ब्याज पर सभी […]

प्रतिनिधि, बरारीबेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ भारत सरकार के कार्यक्रम को आत्मसात करने के लिए भारतीय डाक विभाग, उप डाकघर गुरुबाजार के उप डाकपाल भारत भूषण ने गुरुबाजार क्षेत्र के लोगों को विस्तार पूर्व योजना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सुकन्या समृद्धि खाता योजना के द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अंतर्गत 9.1 प्रतिशत ब्याज पर सभी बच्चियों का खाता भारतीय डाक विभाग उसके भविष्य के लिए सुनहरा योजना लेकर आया है, जिसमें इनकम टैक्स की भारी छूट दी गयी है. बालिका के नाम से किसी भी डाकघर में माता-पिता या कानूनी अभिभावक के द्वारा खाता खोला जायेगा. इसमें जन्म प्रमाण पत्र, अभिभावक का पहचान पत्र और आवासीय प्रमाण पत्र सहित दस्तावेज आवश्यक होगा. इस खाता में एक हजार की राशि से खाता आरंभ किया जायेगा. प्रत्येक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम एक हजार, अधिकतम 150000 तक जमा किया जा सकेगा. खाता खोलने की तारीख से बालिका के चौदह वर्ष पूरे होने पर रकम जमा की जा सकेगी. 21 वर्ष पूरे होने पर खाता परिपक्व हो जायेगा. सभी बच्चियों का खाता भारतीय डाक विभाग के अपने नजदीकी डाकघर में अभिभावक सक्रिय होकर बच्चियों का खाता खुलवायें, ताकि भारत सरकार की सुकन्या समृद्धि खाता योजना का लाभ उसे पढ़ने एवं आगे बढ़ने में मिल सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें