17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन

बरारी. प्रखंड के बीआरसी कार्यालय बरारी में तीन दिवसीय फलक प्रशिक्षक वर्ग एक के नामित शिक्षकों को 23 से 25 मार्च तक प्रशिक्षकों द्वारा दिया गया. बुधवार को तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन बीइओ कुमारी शशिकला के द्वारा संपन्न कराया गया. तीन दिवसीय फलक प्रशिक्षण कार्यशाला में चालीस नामित शिक्षक वर्ग एक के भाग लिया, […]

बरारी. प्रखंड के बीआरसी कार्यालय बरारी में तीन दिवसीय फलक प्रशिक्षक वर्ग एक के नामित शिक्षकों को 23 से 25 मार्च तक प्रशिक्षकों द्वारा दिया गया. बुधवार को तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन बीइओ कुमारी शशिकला के द्वारा संपन्न कराया गया. तीन दिवसीय फलक प्रशिक्षण कार्यशाला में चालीस नामित शिक्षक वर्ग एक के भाग लिया, जिसमें प्रशिक्षक के रूप में नसीम अख्तर, अमरदीप कुमार के द्वारा वर्ग एक के नामित चालीस शिक्षकों को प्रशिक्षण में बताया कि बच्चों का विद्यालय में ठहराव गणित, अंग्रेजी भाषा पर आधारित सृजनात्मक क्षमता का विकास करना है, ताकि बच्चे विद्यालय में आयें और अच्छी शिक्षा प्राप्त कर गांव समाज के साथ विद्यालय एवं प्रदेश व देश का नाम रोशन कर सकें. बीइओ कुमारी शशिकला ने बताया कि फलक प्रशिक्षण कार्यशाला चार बैच में चलाया जायेगा. जिसमें पहला बैच की समाप्ति बुधवार को कर दी गयी. तिथि वार अन्य तीन बैचों का नामित शिक्षकों का प्रशिक्षण दस से चार बजे तक किया जायेगा. जिसमें नामित शिक्षक उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने विद्यालय के वर्ग एक के बच्चों सहित अन्य बच्चों को भी इसका लाभ देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें