फोटो नं. 11 कैप्सन-श्रद्धांजली देते प्रतिनिधि, कटिहारस्थानीय मोंगरा फाटक के समीप सिकमी बटाईदार जमीरलाल उरांव व उनकी पत्नी पर भू-माफिया द्वारा गोली चला कर पत्नी की हत्या किये जाने के एक माह पूरा होने पर भाकपा माले ने शोक सभा कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया. उल्लेखनीय है कि गोलीकांड से जमीर पीएमसीएच में जिंदगी व मौत के बीच जूझ रहा है. जबकि उनकी पत्नी नीलम देवी की मौत मौके पर ही 25 जनवरी को हो गयी थी. बुधवार को भाकपा माले की ओर से आयोजित शोक सभा में पूर्व विधायक महबूब आलम ने कहा कि इस कांड से जिले के सिकमी बटाइदार, लाल कार्डधारी, भूदान किसान असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. इस शोक सभा में भाकपा माले ने प्रस्ताव पारित कर जिला प्रशासन से पांच सूत्री मांग को पूरा करने का आग्रह किया. माले के वरिष्ठ नेता कॉमरेड असगर अली ने बताया कि जमीर लाल उरांव के परिवार को 10 लाख का मुआवजा देने व इस घटना की उच्चस्तरीय जांच कराने, डंडखोरा थाना कांड संख्या 57/2014 से राजनीतिक कार्यकर्ता बिटका हेंब्रम व संजय बेसरा को झूठे मुकदमे से बरी करने, तमाम खतियानी सिकमी जमीन पर दफा 48 डी लागू कर बटाईदार को कायमी हक देने सहित पांच सूत्री मांग पारित किया गया है. सदर अनुमंडल पदाधिकारी को मांग पत्र भी सौंपा गया. मौके पर बिटका हेंब्रम, बबलू सोरेन, सागर पासवान, विशुनदेव हंसदा, सूरज उरांव, प्रधान सोरेन, प्रेम लाल सोरेन, बिटका सोरेन, रमेश मुर्मू आदि ने संबोधित किया.
BREAKING NEWS
गोलीकांड के एक माह पूरा होने पर भाकपा माले ने की सभा
फोटो नं. 11 कैप्सन-श्रद्धांजली देते प्रतिनिधि, कटिहारस्थानीय मोंगरा फाटक के समीप सिकमी बटाईदार जमीरलाल उरांव व उनकी पत्नी पर भू-माफिया द्वारा गोली चला कर पत्नी की हत्या किये जाने के एक माह पूरा होने पर भाकपा माले ने शोक सभा कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया. उल्लेखनीय है कि गोलीकांड से जमीर पीएमसीएच में जिंदगी व मौत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement