कटिहार . मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चिलमारा में जमीन विवाद को लेकर एक पक्ष के दो गुटो में हुई झड़प में चार लोग घायल हो गये. इसमें एक गुट से दो और दूसरे गुट से दो लोग शामिल हैं. घटना पश्चात परिजनों व स्थानीय लोगों के मदद से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. जानकारी के अनुसार छोटी चिलमारा निवासी नूरशेद आलम पिता मुजफ्फर अली अपने घर पर था उसी क्रम में शैर्बुर, शगीर, तस्लीम, तनवीर मुफज्जिदीन सहित तकरीबन बीस लोग हरवे हथियार से घर में घुस गया और धारदार हथियार से प्रहार कर दिया जिसमें नुर्शेद व शकील गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल शकील के बयान के अनुसार जब वे सभी हमलोगों के साथ मारपीट कर रहे थे उसी क्रम में शगीर व शैर्बुर को चोट लग गयी. घटना बाबत घायल का बयान नगर थाना पुलिस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जूट गयी है. घायल नूरशेद ने बताया कि सात वर्षो से शगीर से जमीनी विवाद चल रहा है उसी क्रम में उसने योजनाबद्ध तरीके से घर में घुस कर धारदार हथियार से प्रहार कर दिया है. फिलहाल मामले के अनुसंधान में जूट गयी कि जमीन विवाद में हुई मारपीट में किसने किसके घर में घुस कर मारपीट व लूट मचाया व फिर दूसरा पक्ष किस प्रकार घायल हुआ है.
BREAKING NEWS
एक पक्षों में मारपीट, चार घायल
कटिहार . मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चिलमारा में जमीन विवाद को लेकर एक पक्ष के दो गुटो में हुई झड़प में चार लोग घायल हो गये. इसमें एक गुट से दो और दूसरे गुट से दो लोग शामिल हैं. घटना पश्चात परिजनों व स्थानीय लोगों के मदद से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement