20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोढ़ा: खेत से अज्ञात युवती का शव मिला

कोढ़ा. कोढ़ा थाना क्षेत्र के दिवाडीह गांव के समीप अज्ञात युवती (27) का शव बरामद हुआ है. जानकारी के मुताबिक कोढ़ा थाना क्षेत्र के एनएच-31 के किनारे दिवाडीह गांव के सुखदेव सिंह के मक्का के खेत से उक्त शव बरामद किया गया. खेत मालिक शनिवार सुबह अपने खेत घूमने के दौरान शव को देखा तो […]

कोढ़ा. कोढ़ा थाना क्षेत्र के दिवाडीह गांव के समीप अज्ञात युवती (27) का शव बरामद हुआ है. जानकारी के मुताबिक कोढ़ा थाना क्षेत्र के एनएच-31 के किनारे दिवाडीह गांव के सुखदेव सिंह के मक्का के खेत से उक्त शव बरामद किया गया. खेत मालिक शनिवार सुबह अपने खेत घूमने के दौरान शव को देखा तो आमलोगों को सूचना देकर शव को देखने बुलाया. ग्रामीणों ने कोढ़ा थानाध्यक्ष को घटना की सूचना दिया. मौके पर पहुंची कोढ़ा थाना पुलिस ने शव की पहचान के लिए आसपास के गांव के लोगों को सूचना दी है, लेकिन पहचान नहीं हो पायी. थानाध्यक्ष ने बताया कि अज्ञात लोगों ने युवती की हत्या कर शव को छुपाने के लिए मक्के के खेत में फेंक दिया. प्रथम दृष्टया शव को देख कुछ भी नहीं बताया जा सकता. हत्या एक सप्ताह पूर्व किया गया है. शव पूरी तरह डिस्चार्ज हो चुका है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही जानकारी मिल सकेगी. पुलिस ने शव का पंचनामा बना कर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं कोढ़ा थाना क्षेत्र में 21 जनवरी को भी कोलासी आदिवासी टोला के पास से 45 वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद किया था. लगातार अज्ञात शव के मिलने को लेकर क्षेत्र के लोग कई आशंका जता रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें