10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संकल्प सभा के रूप में कार्यक्रम आयोजित

कटिहार. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 12 से 23 जनवरी तक चल रहे स्वामी विवेकानंद युवा सप्ताह को उच्च विद्यालय हफलागंज में संकल्प सभा के रूप में मनाया. कार्यक्रम का संचालन जिला संगठन मंत्री धनरंजन कुमार ने किया. मौके पर पर्यावरण युक्त स्वच्छ भारत के निर्माण के लिए जागरण अभियान भी चलाया गया. संचालन करते हुए […]

कटिहार. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 12 से 23 जनवरी तक चल रहे स्वामी विवेकानंद युवा सप्ताह को उच्च विद्यालय हफलागंज में संकल्प सभा के रूप में मनाया. कार्यक्रम का संचालन जिला संगठन मंत्री धनरंजन कुमार ने किया. मौके पर पर्यावरण युक्त स्वच्छ भारत के निर्माण के लिए जागरण अभियान भी चलाया गया. संचालन करते हुए संगठन मंत्री धनरंजन ने कहा कि छात्र एवं शिक्षक चाहे तो इस अभियान को सफलतापूर्वक चला सकते हैं, जिससे भावी पीढ़ी में विचारों की सकारात्मकता आ सकती है. वहीं संगठन के पूर्व मंत्री शिव शंकर सरकार ने उपस्थित जनों को संबोधित कर कहा कि लोगों के बीच नशा का दुष्प्रभाव का परिणाम ही है कि वैसे लोगों के परिवार का जीवन स्तर में सुधार नहीं हो पाता है. छात्र एवं शिक्षक संयुक्त रूप से अपने घर एवं पड़ोसी को जागरूक करें. स्वयं के स्तर से पौधा लगाने का संकल्प लें तो पर्यावरण युक्त एवं स्वच्छ भारत का निर्माण संभव है. उन्होंने कहा कि छात्र एवं छात्राओं स्वच्छता अभियान चलायें. जिससे व्यापक जागरूकता आयेगी. मौके पर प्रदेश कार्य समिति सदस्य राजेश भगत ने लोगों से संकल्प कराया. वहीं कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य सैयद कमरूद्दीन जमाल, मधु कुमारी, शिक्षिका श्रुति संध्या, सीमा कुमारी, सिन्नी सिंह, हेमलता कुमारी, चांदनी कुमारी, विनोद कुमार झा, आशुतोष कुमार, जितेंद्र, कुणाल एवं प्रदीप आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें