10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नदी के किनारे बसे गांव कटाव की चपेट में

प्रतिनिधि, अमदाबादप्रखंड में गठित प्रयास समिति की बैठक आयोजन समिति के अध्यक्ष भवानीपुरखट्टी पंचायत के मुखिया मजहरूल हक की अध्यक्षता में हुई. इसमें मुखिया मजहरूल हक, मंुसाफिर आलम, मौलवी अब्दुल वाजेद, रामरतन मंडल, तरूण मंडल, शिक्षक देवेंद्र चंद्र मंडल, पूर्व मुखिया तफैजूल हक आदि ने कहा कि अमदाबाद प्रखंड अंतर्गत दो नदियों की बहाव होती […]

प्रतिनिधि, अमदाबादप्रखंड में गठित प्रयास समिति की बैठक आयोजन समिति के अध्यक्ष भवानीपुरखट्टी पंचायत के मुखिया मजहरूल हक की अध्यक्षता में हुई. इसमें मुखिया मजहरूल हक, मंुसाफिर आलम, मौलवी अब्दुल वाजेद, रामरतन मंडल, तरूण मंडल, शिक्षक देवेंद्र चंद्र मंडल, पूर्व मुखिया तफैजूल हक आदि ने कहा कि अमदाबाद प्रखंड अंतर्गत दो नदियों की बहाव होती है और इस नदी के चपेट में आकर कटाव के कारण गंगा एवं महानंदा नदी के किनारे बसे ग्रामीणों की दिन प्रतिदिन माली हालत खराब होता जा रहा है. पिछले कई वर्षों से लगातार महानंदा एवं गंगा नदी द्वारा कटाव हो रही है. लेकिन इस दिशा में सरकार की कोई ध्यान नहीं है और नहीं स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा कोई ठोस पहल की जाती है. बैठक में उपस्थित ग्रामीण एवं अन्य बुद्धिजीवियों ने एक स्वर में गंगा नदी में कटाव रोधक कार्य शीघ्र कराने सहित अन्य कार्य कराने का मांग कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें