प्रतिनिधि, कटिहारविधायक तारकिशोर प्रसाद ने केंद्र सरकार के जहाजरानी सड़क परिवहन व उच्च पथ मंत्री नितिन गडकरी से भेंट गौशाला समपार निर्माण कराने की मांग की है. पूर्णिया-कटिहार-मनिहारी-अमदाबाद राष्ट्रीय उच्च पथ 131ए के कटिहार नगर के गौशाला के निकट रेलवे (समपार केबी-1बी) पर रेलवे ऊपरी पूल निर्माण करने के लिए स्मारपत्र सौंप कर जल्द से जल्द समपार निर्माण कराने की मांग की है. पत्र में कहा गया है कि रेलवे ऊपरी पूल का निर्माण 50-50 प्रतिशत लागत शेयर पर किया जाना था. जिसकी सहमति अध्यक्ष रेलवे बोर्ड रेल मंत्रालय नयी दिल्ली से की गयी थी. इस आलोक में रेलवे बोर्ड द्वारा स्वीकृति प्रदान का लागत राशि का प्रावधान भी कर दिया गया है, लेकिन इस बीच पूर्णिया-कटिहार-मनिहारी राष्ट्रीय उच्च पथ 131ए में परिवर्तित हो गया है. इसके कारण पथ निर्माण विभाग ने अपने हिस्से की राशि देने से इंकार कर दिया है. इस संबंध में राष्ट्रीय उच्च पथ विंग, पथ निर्माण विभाग बिहार सरकार के मुख्य अभियंता को पत्र भी भेजा गया है. उन्होंने कहा है कि कटिहार-मनिहारी पथ कटिहार नगर निगम क्षेत्र के साथ-साथ कटिहार जिला एवं ग्रामीण क्षेत्र मनसाही, मनिहारी एवं अमदाबाद प्रखंडों के साथ गंगा नदी के उस पार झारखंड राज्य के संथाल परगना क्षेत्र पड़ता है. यह पथ भारी वाहनों के साथ यातायात की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है. रेलवे ऊपरी पुल के निर्माण नहीं होने से शहर में जाम की स्थिति बनी रहती है. जो कटिहार के नागरिक जीवन को प्रभावित कर रहा है. उक्त रेलवे ऊपरी पुल का निर्माण 50 प्रतिशत शेयर के हिसाब से रेलवे व पथ निर्माण देकर कार्य को पुरा कराने की मांग की है.
BREAKING NEWS
गौशाला समपार निर्माण कराने की मांग की
प्रतिनिधि, कटिहारविधायक तारकिशोर प्रसाद ने केंद्र सरकार के जहाजरानी सड़क परिवहन व उच्च पथ मंत्री नितिन गडकरी से भेंट गौशाला समपार निर्माण कराने की मांग की है. पूर्णिया-कटिहार-मनिहारी-अमदाबाद राष्ट्रीय उच्च पथ 131ए के कटिहार नगर के गौशाला के निकट रेलवे (समपार केबी-1बी) पर रेलवे ऊपरी पूल निर्माण करने के लिए स्मारपत्र सौंप कर जल्द से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement