फलका (कटिहार) : फलका थाना क्षेत्र के फलका-गेड़ाबाड़ी मार्ग के निसुंदरा पुल के पास सोमवार की रात करीब नौ बजे अज्ञात अपराधियों ने लीला मध्य विद्यालय के शिक्षक रविरंजन कुमार (42) की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना के बाद अपराधी शिक्षक की मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गये. उनके साथ आ रहे दूसरे शिक्षक देवेंद्र भारती से भी अपराधियों ने पांच हजार रुपये व जरूरी कागजात छीन लिये. घटना की जानकारी मिलते ही फलका पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की पड़ताल में जुट गयी है.
* काफी देर से कर रहे थे पीछा
पूर्णिया निवासी शिक्षक रविरंजन कुमार व देवेंद्र भारती मध्य विद्यालय लीला के शिक्षक थे. सोमवार को विद्यालय के बच्चों का मूल्यांकन परीक्षा दिलाकर रात नौ बजे फलका से पूर्णिया अपने घर लौट रहे थे. गेड़ाबाड़ी फलका रोड के निसुंदरा पुल के पास तीन अज्ञात अपराधी बाइक पर सवार होकर उनका पीछा काफी देर से कर रहे थे. वे शिक्षक की बाइक को छीनना चाह रहे थे. विरोध करने पर अपराधियों ने रविरंजन को मौके पर ही दो गोली मार दी तथा दूसरे शिक्षक से पांच हजार नगर सहित अन्य कागजात लूट कर तीनों अपराधी फलका की ओर भाग गये.
* डरे-सहमे हैं देवेंद्र
घटना की सूचना मिलते ही फलका थाना के दरोगा प्रवीण कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व घायल शिक्षक को फलका स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भरती कराया, जहां चिकित्सक निशिकांत कुमार ने घायल शिक्षक को मृत घोषित कर दिया. मृतक के साथ रहे शिक्षक काफी डरे-सहमे हैं. घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम हो गया है. इधर, गश्ती पर निकले थाना प्रभारी श्रीपत यादव को जब जानकारी मिली तो वे पुलिस बल के साथ उस मार्ग में अपराधियों को दबोचने के लिए निकले. तेलघी चौक व चंदवा के बीच अपराधी पुलिस को देखते ही छिनी गयी बाइक को छोड़कर फरार हो गये. बाइक पुलिस के कब्जे में है.