कटिहार : पुनर्वास की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे विस्थापितों पर पुलिस ने गुरुवार को जम कर लाठियां भांजी. इसमें करीब आधा दर्जन आंदोलनकारी घायल हो गये, जिसमें एक महिला की स्थिति नाजुक बनी हुई है. जबकि आंदोलन की अगुवाई कर रहे विक्टर झा, एएम हक सहित एक अन्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
इस मामले को लेकर समाहरणालय के आसपास प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दिया है. गौरतलब हो कि पुनर्वास संघर्ष समिति के बैनर तले बुधवार को जेल भरो आंदोलन के तहत विक्टर झा के नेतृत्व में हजारों की संख्या में विस्थापितों ने समाहरणालय का घेराव किया था. पूरे दिन व पूरी रात विस्थापित परिवार समाहरणालय का घेराव कर डटे रहे.
दुकानों को भी जबरन कराया बंद : आरोप है कि जिला प्रशासन ने समाहरणालय के आसपास की बिजली रात को कटवा दी. इससे हजारों महिला, पुरुष व बच्चे अंधेरे में पूरी रात गुजारने को विवश हुए. यही नहीं आसपास के होटल, नाश्ता सहित अन्य दुकानों को भी जबरन बंद करा दिया. इससे आक्रोशित आंदोलनकारी गुरुवार की सुबह से जिला प्रशासन के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे. इसी बीच दोपहर में एक महिला प्रदर्शनकारी को पुलिस ने किसी बात पर पिटाई कर दी.
विस्थापितों पर पुलिस…
इसके बाद प्रदर्शनकारियों का गुस्सा भड़क गया. धरना पर बैठे सभी प्रदर्शनकारी वहां से उठ कर कटिहार-कोढ़ा मुख्य मार्ग को जाम कर पुलिस, प्रशासन के विरोध में जम कर नारेबाजी करने लगे. इस दौरान आंदोलनकारियों ने एसडीओ गेट, समाहरणालय गेट को भी पूरी तरह से जाम कर दिया. इस बीच एसडीओ नीरज कुमार, एसडीपीओ अनिल कुमार सहित अन्य अधिकारी पुलिस दल बल के साथ एसडीओ गेट के पास पहुंचे तथा मुख्य गेट को खुलवाने में जुट गये.
इस दरम्यान पुलिस व आंदोलनकारियों में काफी बहस व धक्का-मुक्की होने लगी. उसके बाद सभी आंदोलनकारी एसडीओ गेट को खाली कर पुन: समाहरणालय गेट पर बढ़ने लगे. इस क्रम में पीछे से पुलिस आंदोलनकारियों को धकेल कर जगह खाली कराने का निर्देश देते रहे. जब दोनों ओर से बहस व धक्का-मुक्की हुई तो अंतत: पुलिस ने लाठियां भांजनी शुरू कर दी. इसमें विक्टर झा सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गये. साथ ही दर्जनों लोग पुलिस के लाठी से चोटिल होने के बाद इधर उधर भागते दिखे. पुलिस ने खदेड़-खदेड़ कर आंदोलनकारियों को पीटा. इसमें एक महिला पुतुल देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसे जिला प्रशासन ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. इधर पुलिस ने संस्थापक विक्टर झा, एमआर हक सहित अन्य लोगों को हिरासत में लिया है.
आधा दर्जन लोग चोटिल, दर्जनों जख्मी
हजारों की संख्या में विस्थापितों ने समाहरणालय का किया घेराव
महिलाओं पर भी
बरसायी लाठियां
पुलिस ने आंदोलनकारियों को खदेड़ने के लिए आम लोगों सहित महिलाओं पर भी जम कर लाठियां बरसायी. लाठियां बरसाने के साथ ही वहां भगदड़ मच गयी. लोग गिरते-पड़ते जिधर तिधर भागने लगे. इसमें पुलिस ने महिलाओं को भी नहीं बख्शा और जम कर लाठियां भांजी. भागने के दौान महिला, पुरुष सहित अन्य लोग घायल भी हो गये. पुलिस की लाठी के आगे दस मिनट में पूरा समाहरणालय का क्षेत्र खाली हो गया.
कहते हैं एसपी
आंदोलनकारियों से वार्ता करने का प्रयास किया गया. लेकिन वह किसी बात को तैयार नहीं थे. गुरुवार को उनलोगों ने मुख्य मार्ग को बाधित कर दिया. हरिशंकर नायक में डीएलएड का परीक्षा केंद्र था. उसे भी वह लोग बाधित कर रहे थे. इस दौरान पुलिस ने थोड़ी सख्ती बरती.
विकास कुमार, एसपी, कटिहार