कटिहार : पिछले दिनों सोशल मीडिया में बच्चे को बांधकर निर्ममता पूर्वक पिटाई करने के वायरल वीडियो के मामले में एसपी के निर्देश पर सहायक थाना पुलिस ने पीड़ित बालक की पहचान कर उसकी निशानदेही पर छापेमारी कर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. घटना के बाबत पीड़ित बालक के पिता के बयान पर सहायक थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सनद हो कि बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा था. उसमें कुछ युवक एक 13 वर्षीय बच्चे को खंभे में हाथ व पैर में लोहे के जंजीर से बांध कर ताबड़तोड़ बेल्ट से पीट रहे थे. इस दौरान बालक उनसे रहम की भीख मांग रहा था.
वह वहां वहां उपस्थित लोगों से भी रहम की भीख मांग रहा था. वह बार-बार कह भी रहा था कि उसने चोरी नहीं की है. बावजूद युवक उसे बेरहमी से पीट रहे थे. वहां खड़े लोग व महिलाएं तमाशबीन बन कर तमाशा देख रही थीं. बच्चे की पिटाई देख कर वहां खड़ी महिलाओं का भी कलेजा नहीं पसीज रहा था कि बच्चे को पीट रहे युवक को इस प्रकार खुलेआम कानून हाथ में लेने से रोकें, लेकिन सभी वहां खड़े होकर तमाशबीन उस घटना को देख रहे थे. साथ ही उस युवक का सामान लौटाने की बात भी कह रहे थे. कुछ युवक वहां बच्चे की पिटायी का वीडियो भी बना रहे थे. उक्त वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही जिला प्रशासन हरकत में आ गया.