20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

26 मई की थी घटना वीडियो वायरल होते ही पुलिस आयी हरकत में

कटिहार : पिछले दिनों सोशल मीडिया में बच्चे को बांधकर निर्ममता पूर्वक पिटाई करने के वायरल वीडियो के मामले में एसपी के निर्देश पर सहायक थाना पुलिस ने पीड़ित बालक की पहचान कर उसकी निशानदेही पर छापेमारी कर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. घटना के बाबत पीड़ित बालक के पिता के बयान पर सहायक […]

कटिहार : पिछले दिनों सोशल मीडिया में बच्चे को बांधकर निर्ममता पूर्वक पिटाई करने के वायरल वीडियो के मामले में एसपी के निर्देश पर सहायक थाना पुलिस ने पीड़ित बालक की पहचान कर उसकी निशानदेही पर छापेमारी कर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. घटना के बाबत पीड़ित बालक के पिता के बयान पर सहायक थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सनद हो कि बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा था. उसमें कुछ युवक एक 13 वर्षीय बच्चे को खंभे में हाथ व पैर में लोहे के जंजीर से बांध कर ताबड़तोड़ बेल्ट से पीट रहे थे. इस दौरान बालक उनसे रहम की भीख मांग रहा था.

वह वहां वहां उपस्थित लोगों से भी रहम की भीख मांग रहा था. वह बार-बार कह भी रहा था कि उसने चोरी नहीं की है. बावजूद युवक उसे बेरहमी से पीट रहे थे. वहां खड़े लोग व महिलाएं तमाशबीन बन कर तमाशा देख रही थीं. बच्चे की पिटाई देख कर वहां खड़ी महिलाओं का भी कलेजा नहीं पसीज रहा था कि बच्चे को पीट रहे युवक को इस प्रकार खुलेआम कानून हाथ में लेने से रोकें, लेकिन सभी वहां खड़े होकर तमाशबीन उस घटना को देख रहे थे. साथ ही उस युवक का सामान लौटाने की बात भी कह रहे थे. कुछ युवक वहां बच्चे की पिटायी का वीडियो भी बना रहे थे. उक्त वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही जिला प्रशासन हरकत में आ गया.

आसपास के लोग बने रहे तमाशबीन
वायरल वीडियो के मामले में वार्ड पार्षद मो खालिक की मदद से पुलिस बच्चे तक पहुंची तथा बच्चे की निशानदेही पर पुलिस ने आरोपित युवकों को गिरफ्तार किया. पीड़ित बच्चा शरीफगंज मुहल्ले के वार्ड संख्या 41 का निवासी मो नसीम अंसारी का पुत्र मो सद्दाम है. वह कूड़ा कचरा चुनकर उसे बेचता था. शरीफगंज में रहने वाले एक लॉज के कुछ छात्रों ने रविवार को उस बालक को अपने लॉज के समीप से पकड़ लिया और उसपर मोबाईल चोरी का आरोप लगाते हुए उसे खंभे में जंजीर के साथ बांध दिया और उसकी बेरहमी से पिटायी की. इस दौरान वहां खड़े कुछ लोग ने वीडियो बनाते रहे लेकिन उसकी मदद नहीं की. बच्चे की पिटाई वाला वीडियो कई ग्रुप होते हुए जिला प्रशासन के हाथ पहुंचा, तो पुलिस हरकत में आयी. एसपी विकास कुमार के निर्देश पर सहायक थानाध्यक्ष अंजय अमन ने शरीफगंज स्थित इलियास लॉज में छापेमारी कर आरोपित मो गुलजार व मो जमील को गिरफ्तार कर लिया.
कहते हैं एसडीपीओ : कटिहार एसडीपीओ अनिल कुमार ने बताया कि पीड़ित के बयान पर गुलजार, जमील तथा एक अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अज्ञात आरोपित की तलाश हो रही है. गिरफ्तार दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
दवा दुकान में कर दिया अपेंडिक्स का ऑपरेशन, युवती की मौत, हंगामा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें