कटिहार/नवगछिया : कटिहार जिले के नगर थाना क्षेत्र के शहर के गोलछा कटरा स्थित पीके ज्वेलर्स दुकान में डकैती कर भाग रहे अपराधियों और पुलिस के बीच हुए शूटआउट में दो अपराधी ढेर हो गये. गुरुवार सुबह भवानीपुर टावर चौक के पास दो अपराधियों के शव बरामद किये गये. मारे गये अपराधियों में एक की पहचान कटिहार जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत छींटाबाड़ी मोहल्ले के उपेंद्र यादव के पुत्र राहुल कुमार यादव (25) के रूप में की गयी है. राहुल यादव मूल रूप से नवगछिया पुलिस जिले के नवगछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत रसलपुर
Advertisement
कटिहार से लूट कर भाग रहे दो लुटेरे एनकाउंटर में ढेर
कटिहार/नवगछिया : कटिहार जिले के नगर थाना क्षेत्र के शहर के गोलछा कटरा स्थित पीके ज्वेलर्स दुकान में डकैती कर भाग रहे अपराधियों और पुलिस के बीच हुए शूटआउट में दो अपराधी ढेर हो गये. गुरुवार सुबह भवानीपुर टावर चौक के पास दो अपराधियों के शव बरामद किये गये. मारे गये अपराधियों में एक की […]
कटिहार से भाग…
गांव का निवासी है जो चर्चित बाहुबली एवं राजद नेता विनोद यादव हत्याकांड के नामजद अभियुक्त रुपेश फौजी का चचेरा भाई है. दूसरे की पहचान उसके पास मिले आधार कार्ड के अनुसार चिंटू कुमार झा, कटरिया कुरसेला निवासी के रूप में की गयी है.
स्पेशल मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में ली गयी तलाशी
रंगरा और कुरसेला पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर दोपहर बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेजा. पुलिस स्तर से मामले में चिकित्सकों के बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम करने की गुजारिश की गयी थी, इस कारण नवगछिया अनुमंडल अस्पताल से दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया गया. पुलिस ने घटनास्थल से राहुल के पास से एक वालेट मिला, इसमें तीन चांदी का सिक्का, पैंट के पॉकेट में छह चांदी का ढ़ोलना, दो मोबाइल, एक एटीएम कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो बरामद किया गया है. चिंटू के पास से पुलिस ने एक लोडेड देसी पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस, 22 हजार दो सौ बीस रुपये नकद,
सोने के बिस्किट का आधा टुकड़ा, एक सोने का चेन, हाथ में चांदी का अंगूठी, आधार कार्ड,1 पर्स, एक नकाब और एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया है. इसके अलावा उसके पास से दवाई, महंगे जूते, कपड़े आदि सामान की खरीदारी के स्लिप भी मिले हैं जो पूर्णिया, कटिहार व भागलपुर शहरों के दुकानों के हैं. स्पेशल मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में दोनों मृतकों के शवों की तलाशी ली गयी और सामान की बरामदगी की गयी.
शूट आउट में घायल हुए दो अपराधियों रसलपुर निवासी रूपेश फौजी का सगा भाई सुजीत कुमार, इस्माइलपुर भिट्ठा निवासी मोनू कुमार को पुलिस ने बुधवार को रात में ही गिरफ्तार कर लिया है. सुजीत के पास से एक झोला में 10 किलो चांदी भी बरामद किया था. दो अन्य अपराधियों को भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिये जाने की सूचना है जो वर्तमान में कटिहार पुलिस की अभिरक्षा में है.
दोनों ओर से चली तीन दर्जन गोलियां
कटिहार और नवगछिया पुलिस का कहना है कि दोनों की मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने के बाद मोटरसाइकिल से भागने के दौरान रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर टावर चौक के पास एनएच-31 स्थित सड़क किनारे मौत हो गयी. जबकि मुठभेड़ के बाद भागने के दौरान पकड़े गये दो अन्य अपराधियों की पहचान नवगछिया पुलिस जिले के नवगछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मस्जिद रोड निवासी प्रमोद यादव के पुत्र व नवगछिया के धोबिनियां गांव के मूल निवासी अंकित कुमार(22) व उसी मोहल्ले के विष्णु देव यादव के 25 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार के रूप में की गयी है. इन दोनों को भी कटिहार पुलिस अपने साथ लेते गयी थी. पुलिस मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से लगभग 3 दर्जन से भी अधिक गोलियां चलने की बात बतायी जा रही है. इस दौरान राहुल यादव को पीठ में दो व जांघ में एक गोली लगी. जबकि चिंटू कुमार को पीठ में तीन गोली व कमर में दो गोली लगी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement