सुस्ती . अधर में डंडखोरा प्रखंड व अंचल भवन का निर्माण
Advertisement
भूमि अधिग्रहण के लिए आठ माह पूर्व ही मिले 5.45 करोड़
सुस्ती . अधर में डंडखोरा प्रखंड व अंचल भवन का निर्माण 1994 में मिला प्रखंड का दर्जा, तभी से मोबाइल की तरह विभिन्न स्थानों पर संचालित होता आ रहा है प्रखंड व अंचल कार्यालय धूल फांक रही भूमि अधिग्रहण वाली फाइल कटिहार : डंडखोरा प्रखंड सह अंचल भवन निर्माण को लेकर चिह्नित भूमि अर्जित करने […]
1994 में मिला प्रखंड का दर्जा, तभी से मोबाइल की तरह विभिन्न स्थानों पर संचालित होता आ रहा है प्रखंड व अंचल कार्यालय
धूल फांक रही भूमि अधिग्रहण वाली फाइल
कटिहार : डंडखोरा प्रखंड सह अंचल भवन निर्माण को लेकर चिह्नित भूमि अर्जित करने को लेकर सरकार द्वारा इस मद में राशि आवंटित करने के आठ माह बाद भी इस दिशा में कोई पहल नहीं हो सकी है. फलस्वरूप जिला प्रशासन की उदासीनता की वजह से प्रखंड सह अंचल भवन निर्माण का मामला अधर में है. उल्लेखनीय है कि ग्रामीण विकास विभाग ने डीएम के भेजे प्रस्ताव को स्वीकृति देते हुए भू अर्जन को लेकर मार्च 2017 में राशि आवंटित कर दी है.
गौरतलब हो कि वर्ष 1994 में डंडखोरा प्रखंड की स्थापना की गयी थी. उसके बाद से ही यह प्रखंड मोबाइल की तरह विभिन्न स्थानों पर संचालित होता रहा. फिलहाल प्रखंड सह अंचल कार्यालय ट्राइसेम भवन में चल रहा है. इस बीच राज्य सरकार ने भवन निर्माण को लेकर अधिसूचित क्षेत्र में भूमि नहीं रहने के आलोक में भू-अर्जन कर प्रखंड सह अंचल कार्यालय बनाने का निर्देश वर्ष 2013 में दिया. तत्कालीन डीएम प्रकाश कुमार ने इस दिशा में पहल शुरू की.
लोग भी डंडखोरा प्रखंड भवन निर्माण संघर्ष समिति एवं डंडखोरा प्रखंड विकास मंच के माध्यम से डीएम, मुख्यमंत्री आदि से अधिसूचित क्षेत्र में प्रखंड सह अंचल कार्यालय के भवन निर्माण को लेकर मांग करते रहे. धरना प्रदर्शन भी किया गया था. बाद में डीएम की अध्यक्षता वाली जिला भवन निर्माण स्थल चयन समिति की टीम ने प्रस्तावित भूमि का स्थल जांच कर सरकार को रिपोर्ट भेज दिया. हालांकि कुछ दिनों तक यह मामला अधर में रहा. डीएम ने ग्रामीण विकास विभाग को दिसंबर, 2016 में पत्र लिखकर शेष राशि आवंटित करने एवं स्वीकृति देने का अनुरोध किया था. ग्रामीण विकास विभाग में भू-अर्जन के लिए डीएम द्वारा मांगी गयी शेष राशि आवंटित करते हुए भू अर्जन के लिए स्वीकृति दे दी.
तत्कालीन डीएम से मांगा गया था स्पष्टीकरण : इस बीच जिला पदाधिकारी ने पत्रांक 492 दिनांक 02-12-2016 द्वारा ग्रामीण विकास विभाग को भू अर्जन के लिये राशि की मांग की. इस मामले में अब तक हुए विलंब पर विभाग ने डीएम से स्पष्टीकरण मांग दिया. डीएम द्वारा 20 दिसंबर 2016 को स्पष्टीकरण देते हुए 2.7 करोड़ की राशि की मांग की. विभाग नेे स्वीकृत आदेश संख्या 305145 दिनांक 23 मार्च 2017 के आलोक में विभाग ने ज्ञापांक 305767 दिनांक 27-3-2017 के माध्यम से डीएम द्वारा मांगी गयी राशि भू अर्जन के लिये आवंटित कर दी. अब तक भू-अर्जन के लिए मांगी गयी कुल राशि 5.45 करोड़ आवंटित हो चुकी है.
2013 से चली थी मुहिम, हो चुका है धरना-प्रदर्शन भी
यूं तो डंडखोरा प्रखंड सह अंचल भवन की स्थापना तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के द्वारा 30 सितंबर, 1994 को की गयी थी. पर, इसके भवन निर्माण की प्रक्रिया ग्रामीण विकास विभाग के दिशा निर्देश के बाद वर्ष 2013 में शुरू हुई. इसकी भी एक अलग कहानी है. जब ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन के लिए जिला पदाधिकारी को वर्ष 2013 में निर्देश दिया गया था, उस समय तत्कालीन डीएम अधिसूचित क्षेत्र के बजाय दूसरे क्षेत्रों में प्रखंड कार्यालय बनाने की तैयारी में थे.
पर, डंडखोरा प्रखंड के लोगों ने डंडखोरा प्रखंड विकास मंच की पहल पर डंडखोरा प्रखंड सह अंचल भवन निर्माण संघर्ष समिति का गठन किया. इस समिति द्वारा अधिसूचित क्षेत्र में प्रखंड सह अंचल भवन निर्माण को लेकर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के दिन 10 दिसंबर, 2013 को प्रखंड कार्यालय के समीप धरना प्रदर्शन किया गया.
साथ ही मांग पत्र तत्कालीन जिला पदाधिकारी प्रकाश कुमार को सौंपा गया. साथ ही डीएम को विभागीय दिशा निर्देश से भी अवगत कराया गया. उसकेे बाद डीएम श्री कुमार ने 12 जनवरी, 2014 को डंडखोरा पहुंचकर प्रस्तावित भूमि का जायजा लिया. डीएम ने प्रस्तावित भूमि को उपयुक्त बताते हुए जिला स्थल चयन समिति के सदस्यों को भी भूमि का जायजा लेने को कहा. जिला स्थल चयन समिति संतुष्ट होने के बाद अधिग्रहण के लिए प्रस्ताव सरकार को भेजी.
भवन का शीघ्र होगा निर्माण : मंत्री
खनन एवं भूतत्व मंत्री विनोद कुमार सिंह ने कहा है कि डंडखोरा प्रखंड सह अंचल भवन निर्माण को लेकर शीघ्र पहल की जायेगी. डंडखोरा भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मुकेश पोद्दार के हवाले से मंत्री श्री सिंह ने कहा है कि इस मामले को लेकर जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र से बात हुई है. जल्द ही प्रस्तावित भूमि को अधिकृत करते हुए प्रखंड सह अंचल भवन निर्माण की दिशा में कार्रवाई प्रारंभ की जायगी. श्री सिंह ने कहा कि राज्य सरकार आधारभूत संरचना को लेकर प्रतिबद्ध है.
प्रमुख पूनम देवी कल करेंगी भूख हड़ताल
प्रखंड सह अंचल भवन निर्माण के दिशा में हो रहे विलंब को लेकर कई बार प्रखंड प्रमुख पूनम देवी ने जिला पदाधिकारी से मिलकर इस दिशा में शीघ्र पहल करने का आग्रह किया है. प्रमुख ने पूर्व में कई बार डीएम को बताया कि प्रखंड सह अंचल भवन नहीं होने की वजह से सरकारी कामकाज के अलावा आम लोगों को भी परेशानी हो रही है. प्रमुख ने बताया की डीएम ने उन्हें आश्वासन दिया था कि इस दिशा में शीघ्र पहल की जायेगी, पर अब तक कोई पहल नहीं हुई है. प्रमुख ने कहा कि वह इन्हीं मांगों को लेकर 29 नवंबर से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगी.
संचिका डीएम के पास
बिहार भूमि लीज नीति के तहत डंडखोरा प्रखंड सह अंचल भवन का जमीन अधिग्रहण करने के लिए प्रस्ताव लिया गया है. ग्रामीण विकास विभाग से राशि आवंटित हो गयी है. संचिका जिला पदाधिकारी के पास है. जल्दी ही इस दिशा में पहल की जायेगी.
परमानंद कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement