10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ली शपथ, अब गांव में न नाबालिग की डोली आयेगी, न ही उठेगी

रामपुर गांव की महिलाओं व लड़कियों का संकल्प कटिहार : जिले के रामपुर गांव में अब नाबालिग बच्चियों की डोली नहीं उठेगी. यहां की महिलाओं व लड़कियों ने रात को फुर्सत के क्षण हाथ में लौ के साथ इस बात को लेकर शपथ ली है. भूमिका बिहार की निदेशक शिल्पी सिंह की अगुवाई में रामपुर […]

रामपुर गांव की महिलाओं व लड़कियों का संकल्प

कटिहार : जिले के रामपुर गांव में अब नाबालिग बच्चियों की डोली नहीं उठेगी. यहां की महिलाओं व लड़कियों ने रात को फुर्सत के क्षण हाथ में लौ के साथ इस बात को लेकर शपथ ली है. भूमिका बिहार की निदेशक शिल्पी सिंह की अगुवाई में रामपुर की महिलाओं व लड़कियों ने बाल विवाह की रोकथाम को लेकर निर्णायक मुहिम चलाने की पहल की है.
गांव की रीता, अनीता, पार्वती आदि ने बताया कि अब इस गांव से किसी भी नाबालिग बेटी की डोली उठने नहीं देंगे. भूमिका विहार की निदेशक शिल्पी द्वारा उन्हें जागरूक किया गया. रात को वह घर-घर जाकर महिलाओं को इस बारे में जागरूक कर रही हैं. गांव की महिलाएं दिनभर काम में व्यस्त रहती हैं. फुर्सत के क्षण जब शिल्पी गांव पहुंचती हैं, तो उनके साथ बाल विवाह के साथ-साथ दहेज प्रथा पर भी चर्चा शुरू हुई है. पिछले कई दिनों से शिल्पी उनके गांव आ रही हैं.
खासकर बाल विवाह को लेकर उन्हें जागरूक कर रही हैं. रात को ही गांव में महिलाओं ने सामूहिक रूप से कैंडल जलाकर इस बात की शपथ ली है कि अब किसी भी नाबालिग लड़की की डोली इस गांव से नहीं उठेगी. महिलाओं ने यह भी संकल्प लिया कि न तो इस गांव से नाबालिग बेटी की डोली उठेगी और न ही इस गांव में किसी नाबालिग लड़की की डोली आयेगी.
यहां की महिलाओं व लड़कियाें ने नाबालिग लड़के-लड़कियों की शादी का विरोध करने का संकल्प लिया है. महिलाएं अब बाल विवाह की रोकथाम को लेकर खुद कमान संभालेगी. भूमिका विहार की निदेशक शिल्पी ने बताया कि कई दिनों से इस गांव में बाल विवाह को लेकर गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं. खासकर दिन में गतिविधियां आयोजित की जाती थीं, जिसमें लड़कियां तो शामिल हो जाती थीं, पर महिलाएं नहीं आ पाती थीं. इसलिए रात में फुर्सत के वक्त महिलाओं से सीधी बातचीत की गयी. महिलाओं को बाल विवाह से होने वाली परेशानियों से अवगत कराया गया. तब जाकर महिलाएं बाल विवाह के खिलाफ खड़ी हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें