नहाय खाय . छठ पर्व को लेकर मनिहारी गंगा तट पर उमड़ा जनसैलाब
Advertisement
एक लाख श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान
नहाय खाय . छठ पर्व को लेकर मनिहारी गंगा तट पर उमड़ा जनसैलाब मनिहारी : गंगा तट पर मंगलवार को एक लाख से अधिक छठ व्रती श्रद्धालुओं ने स्नान किया. अनुमंडल प्रशासन व नगर पंचायत ने श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा प्रदान की. एसडीओ अरुण कुमार सिंह व एसडीपीओ उमा शंकर प्रसाद सिंह श्रद्धालुओं को […]
मनिहारी : गंगा तट पर मंगलवार को एक लाख से अधिक छठ व्रती श्रद्धालुओं ने स्नान किया. अनुमंडल प्रशासन व नगर पंचायत ने श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा प्रदान की. एसडीओ अरुण कुमार सिंह व एसडीपीओ उमा शंकर प्रसाद सिंह श्रद्धालुओं को मिलने वाली सुविधा की मोनिटरिंग कर रहे थे. मनिहारी गंगा तट पर छठ पर्व को लेकर श्रद्धालु कटिहार जिले के अलावा पूर्णिया, अररिया, सहरसा, मधेपुरा, किशनगंज, सहित नेपाल से पहुंचे थे.
महिला श्रद्धालुओं के लिए अस्थायी वस्त्र परिवर्तन गृह बनाया गया है. नगर पंचायत की ओर से बैरिकेडिंग गंगा तट पर करायी गयी है. मनिहारी गंगा तट पर गोताखोर मुस्तैद थे. अनुमंडल कार्यालय व नप कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है. नप की ओर से गंगा तट पर प्रशासनिक शिविर बनाया गया है. गंगा तट पर ध्वनि विस्तार यंत्र के साथ श्रद्धालुओं को कम पानी में स्नान करने की सलाह दी जा रही थी. छठ पूजा में गंगा तट आने वाले श्रद्धालुओं की भीड को देखते हुए भारी वाहनों का परिचालन को बंद कर दिया गया है. गंगा तट पर एसडीओ अरुण कुमार सिंह, एसडीपीओ उमा शंकर प्रसाद सिंह, बीडीओ श्रीराम पासवान, सीओ संजीव कुमार, नगर कार्यपालक पदाधिकारी प्रफुल्ल चंद यादव, प्रभारी अंनि दीपनारायण दिवाकर, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सहावीर उरांव, अनुमंडल अनुश्रवण समिति सदस्य प्रमोद झा, नगर पार्षद गुलाब चौधरी मौजूद थे.
छठ घाटों पर चलया गया सफाई अभियान : कटिहार. रालोसपा के द्वारा स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के तहत जिलाध्यक्ष उमाकांत आनंद के नेतृत्व में कटिहार नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों की सफाई अभियान चलाया गया. इस क्रम में कुम्हेनियां घाट में सफाई अभियान चलाया गया. श्री आनंद ने कहा कि कुम्हनिया घाट जहां सैकड़ों की संख्या में छठ व्रती घाट पर पूजा करने आते हैं. यहां सरकारी स्तर पर सफाई संतोषजनक नहीं हुआ है. जहां कमेटी के द्वारा अपने स्तर से छठ घाट की सफाई करते हुए वृहद रूप से सजाने का काम किया गया है. जिला अध्यक्ष ने बताया कि इस घाट में कमेटी के द्वारा नाव की व्यवस्था की गई है. लेकिन छठ पूजा के दौरान गोताखोर की व्यवस्था नहीं है. इन्होंने जिला प्रशासन से गोताखोर देने की मांग की है
. साथ ही घाट पर सुरक्षा की दृष्टि से बड़ी संख्या में महिला व पुरुष पुलिसकर्मी की प्रतिनियुक्ति करने की जरूरत है. सफाई अभियान में जिला प्रधान सचिव अखिलेश यादव, जिला महासचिव अंकित सिंह, सचिव रसायन सिंह, सुनील पासवान, किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, युवा अध्यक्ष जुगनू राय, सहित रणधीर पटेल, नरेश यादव आदि शामिल थे.
मनसाही प्रतिनिधि के अनुसार, हफलागंज में छात्र संघ ने छठ पर्व को लेकर घाटों की साफ-सफाई अभियान चलाया. सरपंच चंद्रशेखर पासवान, संघ के अध्यक्ष बंटी पासवान, निरंजन पोद्दार, प्रदीप रजक, हीरालाल साह, रूप मुकेश पासवान, राजीव, बसंत प्रकाश, दीपक ,प्रदीप, सुमित, अजय, सूरज, रॉकी, बादल, चेतन, तुलशी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement