कटिहारः बिहार चिकित्सा व जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ की विशेष शाखा सदर अस्पताल के कर्मचारियों ने वेतन भुगतान नहीं किये जाने के कारण काला बिल्ला लगा कर विरोध जताया. सम्मानित अध्यक्ष दयानंद सिंह ने कहा कि वेतन के अभाव में कर्मचारियों की होली का पर्व फीका रहा. उन्होंने कहा कि एसीपी का लाभ भी नहीं दिया जा रहा है. संघ के अध्यक्ष नागेंद्र सहनी, मंत्री अमरजीत सिंह ने नेतृत्व किया. इंटक अध्यक्ष विकास सिंह ने कर्मचारियों की मांगों का समर्थन किया. संघर्ष मंत्री राजेंद्र मंडल, बच्ची देवी, अनिल कुमार सिन्हा, मजहर आदि उपस्थित थे.
चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन : कटिहार. स्थानीय विद्यालय रामप्रीत सिंह उच्च विद्यालय बेलवा कटिहार में विश्व जल दिवस के अवसर पर धानुका एग्रीटेक लिमिटेड के सौजन्य से जल संरक्षण के विषय में एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इस प्रतियोगिता में 31 बच्चों ने भाग लिया. इसमें प्रथम पुरस्कार मुस्कान कुमारी, द्वितीय पुरस्कार गुलशन कुमार व तृतीय पुरस्कार एनोस मुमरू को प्रदान किया गया.
पुरस्कार राशि के रूप में रूपया 2000, 1000 व 500 क्रमश: दिया गया. कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक विजय कुमार सिंह व धानुका एग्रीटेक के क्षेत्रीय प्रबंधक रंजीत कुमार सिंह ने किया तथा मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी संजय कटारूका, सुबल साहा राय, विद्यालय संचालक राधा रमण सिंह एवं कंपनी के कार्यकर्ता रोशन कुमार उपस्थित थे.