10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंडेश्वरी धाम में हजारों श्रद्धालुओं ने किया दर्शन

देश के अति प्राचीन मुंडेश्वरी धाम में नवरात्र के पहले दिन आदिशक्ति माता के दर्शन-पूजन के लिए हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती देखी गयी, जिसे नियंत्रित करने में ड्यूटी में तैनात धार्मिक न्यास व पुलिस कर्मियों के पसीने छूट गये.

भगवानपुर. देश के अति प्राचीन मुंडेश्वरी धाम में नवरात्र के पहले दिन आदिशक्ति माता के दर्शन-पूजन के लिए हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती देखी गयी, जिसे नियंत्रित करने में ड्यूटी में तैनात धार्मिक न्यास व पुलिस कर्मियों के पसीने छूट गये. प्रातः 06 बजे मुंडेश्वरी मंदिर का पट खुलने से पहले ही आस-पास के इलाके के साथ-साथ दूर-दराज से पहुंचे दर्शनार्थियों की लंबी कतार लगी रही. धार्मिक न्यास परिषद द्वारा मंदिर का पट खोले जाने के बाद मंदिर के पुजारियों द्वारा सर्वप्रथम पूजा पाठ व मंगला आरती किया गया, तत्पश्चात श्रद्धालुओं के मंदिर में बारी-बारी से पहुंचकर उनके द्वारा माता रानी का दर्शन-पूजन करने का सिलसिला आरंभ हो गया. इस दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन और न्यास कर्मी मंदिर तथा मंदिर के साथ-साथ धाम क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में में चप्पे-चप्पे तैनात रहे. थानाध्यक्ष उदय कुमार धाम पहाड़ी के पानी टंकी के पास, अपर थानाध्यक्ष रंजय कुमार व सब इंस्पेक्टर दिवाकर गिरी मंदिर परिसर में तो, उधर धाम पहाड़ी के नीचे बैरियर पर सब इंस्पेक्टर विवेक कुमार तैनात रहे, जबकि सब इंस्पेक्टर हरेंद्र पासवान अपने साथ दल को लेकर धाम तथा उससे संबंधित स्थलों पर तमाम गतिविधियों पर बारीकी से नजर टिकाये देखे गये. इधर धार्मिक न्यास परिषद के सचिव अशोक कुमार सिंह महामाया मुंडेश्वरी, महामंडलेश्वर महादेव और भगवान श्री गणेश का दर्शन-पूजन व आरती करने के बाद श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. जाम से निबटने के लिए धाम पहाड़ी के सड़क वाले रास्ते में जगह-जगह तैनात धार्मिक न्यास समिति के कर्मी अपने-अपने हाथों में वाकी-टाकी लिए लगातार एक दूसरे से संपर्क साधते रहे. वहीं, आइबी के पास अनाउंसमेंट के जरिये भी वाहनों को जरूरत के अनुसार रोककर और हरी झंडी देते हुए जाम को नियंत्रित किया जाता रहा. इधर, मुंडेश्वरी बाजार भी श्रद्धालुओं के आवागमन से पूरे दिन गुलजार रहा. साथ ही पूजा सामग्री की भी काफी ज्यादा बिक्री होने से दुकानदारों के चेहरे खिले नजर आ रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें