Advertisement
शहर में आधे एटीएम के शटर गिरे
बैंक अधिकारी ने कहा, ब्रांच चलाना भी हुआ मुश्किल रिजर्व बैंक से कैश नहीं मिलने के कारण बैंकों में कैश की कमी भभुआ नगर : जिलेभर में एक बार फिर नोटबंदी जैसे हालात पैदा हो गये हैं. बैंकों में कैश की किल्लत से लोगों को अपनी जरूरत के हिसाब से पैसा नहीं मिल पा रहा […]
बैंक अधिकारी ने कहा, ब्रांच चलाना भी हुआ मुश्किल
रिजर्व बैंक से कैश नहीं मिलने के कारण बैंकों में कैश की कमी
भभुआ नगर : जिलेभर में एक बार फिर नोटबंदी जैसे हालात पैदा हो गये हैं. बैंकों में कैश की किल्लत से लोगों को अपनी जरूरत के हिसाब से पैसा नहीं मिल पा रहा है. 90 फीसदी एटीएम ड्राइ है.
किसी पर नो कैश का बोर्ड लटक रहा है तो किसी का शटर डाउन है. शहर में इक्का-दुक्का जो भी एटीएम चल रहे हैं वहां लोगों को घंटों कड़ी धूप में लाइन लगना पड़ रहा है. ग्रामीण क्षेत्र के बैंकों में तो रोज हंगामा व झगड़े की नौबत आ रही है. शादी विवाह के सीजन में लोगों को पैसे की जरूरत हैं. लेकिन, बैंकों में कैश की कमी है, जिससे लोगों को शादी विवाह आदि मांगलिक कार्यों में आनेवाले मेहमानों के स्वागत सत्कार में भी दिक्कतें आ रही हैं.
लोगों के खातों में पर्याप्त रुपये होने के बावजूद जेब से कंगाल हैं. यहां तक की दवा इलाज के लिए भी पर्याप्त पैसा मिल पाना मुश्किल हो रहा है. बड़ी खरीद तो स्वाइप मशीनों के जरिये हो रही है. लेकिन, आम जरूरत की चीजों के लिए कैश की किल्लत दूर नहीं हो पा रही है.
किसानों को बीज व खेतीबाड़ी के अन्य जरूरतों के लिए पैसा नहीं मिल पा रहा है. बैंकों में कैश कम होने की बात कह कर लोगों को लौटाया जा रहा है. बैंकों का यह हाल है कि लोगों को 10, 20 हजार रुपये भी एक साथ मिलना मुश्किल हो रहा है. 10 हजार रुपये की मांग करने पर उन्हें दो ढाई हजार रुपये थमाया जा रहा है. बैंक अधिकारियों से बात करने पर यह बात सामने आयी है कि रिजर्व बैंक से कैश नहीं मिलने के कारण कैश की समस्या पैदा हुई है.
कैश की कमी से सिर्फ आमजन ही परेशान नहीं है, बल्कि बैंक वालों को भी कैश की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है. सभी बैंकों की स्थिति यह है कि रोज के लेनदेन पर किसी तरह काम चलाया जा रहा है. बैंक अधिकारी भी कैश की समस्या से परेशान हैं.
उनका कहा है कि अब तो ब्रांच भी चलाना मुश्किल हो रहा है. शहर की बात छोड़िए ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित बैंक व एटीएम की स्थिति भी काफी खराब हो चुकी है. लोगों कैश के लिए जब जिला मुख्यालय आ रहे हैं तो उन्हें यहां भी नकद की समस्या से जूझना पड़ रहा है.
एटीएम की लाइव रिपोर्ट
नकद कैश को लेकर एटीएम के भरोसे रहनेवाले लोगों को भी निराशा हाथ लग रही है. शहर में लगे लगभग 20 एटीएम में आधे से अधिक बंद पड़े हैं. गुरुवार को शहर के एटीएम मशीनों की जब प्रभात खबर की टीम द्वारा पड़ताल की गयी तो अधिकतर एटीएम के शटर गिरे मिले.
इक्का-दुक्का एटीएम खुले थे. मगर, वहां लोगों की लंबी लाइन दिखी. शहर के जगजीवन स्टेडियम गेट के पास 11:10 पर बैंक ऑफ बड़ौदा की एटीएम कैश की कमी से बंद पाया गया. आइसीआइसीआइ बैंक की एटीएम खुला था. लेकिन, लोगों की लंबी लाइन लगी हुई है. एक्सीस बैंक की एटीएम कैश की कमी से बंद था. 11:30 शहर के एकता चौक पर भारतीय स्टेट बैंक व यूनियन बैंक की एटीएम भी कैश की किल्लत से बंद पाया गया. 11:40 पर डायमंड होटल के पास आइडीबीआइ बैंक की एटीएम खुला पाया गया.
लेकिन, वहां भी काफी लंबी कतार दिखी. पीएनबी मुख्य ब्रांच में एटीएम बंद पाया गया. 11:50 पर केनरा बैंक की एटीएम बंद पाया गया. एक्सिस बैंक की मुख्य शाखा में भी एटीएम बंद पाया गया. समाहरणालय के ठीक पीछे एसबीआइ की एटीएम तकनीकी खराबी की वजह से बंद पाया गया. समाहरणालय गेट के ठीक सामने पीएनबी की एटीएम भी बंद पाया गया. 12:20 बजे एसबीआइ की कृषि शाखा में एटीएम की पड़ताल की गयी तो वहां भी शटर गिरा हुआ मिला. पटेल चौक के समीप पीएनबी व एक्सीस बैंक की एटीएम भी बंद पाया गया.
एचडीएफसी बैंक की एटीएम चालू था. 12:30 बजे पटेल कॉलेज के समीप स्थित बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम चालू हालत में पाया गया. पुराना चौक स्थित एक्सीस बैंक की एटीएम 12:45 बजे बंद पाया गया. अखलासपुर उदासी देवी स्कूल के पास एसबीआइ की एटीएम बंद पाया गया. के दुर्गा टॉकिज के समीप बैंक ऑफ बड़ौदा की एटीएम का शटर गिरा हुआ था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement